अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हरियाणा फरीदाबाद की टीम ने आज गुरुवार को दयालपुर उप तहसील फरीदाबाद में छापेमारी की कार्रवाई की जहां पर कई कर्मचारी अपने सीट से नदारत मिले। और हाजिरी रजिस्टर भी चेक किए गए है। प्राप्त शिकायत के आधार पर आज उप तहसील दयालपुर, फरीदाबाद में उपरोक्त टीम ने आज छापेमारी की कार्रवाई की गई है। डीएसपी राजदीप मोर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10-09-2025 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला फरीदाबाद की उप तहसील दयालपुर में कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते तथा आम नागरिकों के तहसील संबंधित कार्यों में कोई ना कोई आपत्ति लगा कर उन्हें लंबित रखते हैं। यदि उप तहसील दयालपुर का अचानक निरीक्षण किया जाए तो कई प्रकार की त्रुटियां सामने आ सकती है।
उनका कहना है कि प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा सतवीर सिंह नायब तहसीलदार तहसील गोंछी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुबह 9.00 बजे उप तहसील दयालपुर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण पर उप तहसील कार्यालय में नियुक्त 9 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित आए। एक कर्मचारी गौरव लिपिक, प्रवाचक उप तहसीलदार बिना किसी सूचना के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिला व काफी देरी से ऑफिस पहुँचा। धीरपाल पटवारी न्यायालय में तथा मनोज कुमार हल्का पटवारी चांदपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण व आम नागरिकों को फसल व जान माल के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन व लिखित आवेदन करने हेतु सूचित करने क्षेत्र में गया हुआ पाया। जीवन दास नायब तहसीलदार उप तहसील दयालपुर भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने उपरांत 9:30 कार्यालय में हाजिर आए ।
निरीक्षण के दौरान उप तहसील कार्यालय में पिछले दो-तीन महीनों में पंजीकृत की गई वासिकाएँ बेतरतीब रखी मिली। दिनांक 09.09.2025 को पंजीकृत की गई 4 वासिकाएँ बिना हस्ताक्षर के पाई गई। उप तहसील दयालपुर में दिनांक 06-01-2021 से 09-09-2025 के दौरान के 757 इंतकाल लंबित पाए गए। कार्यालय में सीसीटीवी सिस्टम लगा हुआ मिला लेकिन वह बंद मिला।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

