
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, एससी सेल के प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक रमेश खटक और प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में 84 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी एससी सेल में अंबाला सिटी हलके में अशोक बलाना, अंबाला कैंट में सुनील माजरा, मुलाना में सुरेंद्र कुमार, नारायणगढ़ में अजय कुमार, भिवानी में हितेश सांवरिया, बवानी खेड़ा में विक्रम बडेसरा, लोहारू में ओमप्रकाश चहड़, तोशाम में संदीप खानकिया, दादरी में सुरेश कुमार और बाढड़ा में फूल सिंह को हल्का अध्यक्ष बनाया हैं।

इसी तरह फतेहाबाद हलके में फतेहाबाद में मुकेश कुमार, टोहाना में गुरदास मान, रतिया में रोकी रूपाना, फरीदाबाद में रामनिवास हनुमान नगर, बल्लभगढ़ में कर्मवीर डिंग, तिगांव में एडवोकेट अनिल, पृथला में सागर कली, फरीदाबाद एनआईटी में सुरेश,बड़खल में रामपाल मानखरी,गुरुग्राम में सोनू चौहान ,पटौदी में निरंजन सिंह, बादशाहपुर में उमेश कुमार और सोहना में अनिल कुमार को जेजेपी एससी सेल में हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं। जेजेपी एससी सेल में हिसार में श्रवण कुमार, आदमपुर में उमेद सिंह, नलवा में संदीप बागड़ी, बरवाला में कृष्ण दहिया, हांसी में सोमबीर खोखर, नारनौंद में मास्टर शमशेर सिंह, झज्जर में मंजीत कुमार, बादली में सुनील पटौदा,बहादुरगढ़ में मुकेश विकास नगर, बेरी में बंटी डीघल, जींद में सतबीर चौहान,उचाना में राजबीर इंदौरा , सफीदों में मोनू कालवा, जुलाना में अतुल कटारिया, नरवाना में संजय राठी, करनाल में राममेहर, इंद्री में साहब सिंह सरपंच, नीलोखेड़ी में सुनील कुमार , असंध में प्रवीण ललेन, घरौंडा में रामेहर चौरा, कैथल में विजय कुमार, गुहला में बाल कृष्ण, पुंडरी में ओमपाल कौल और कलायत में जसवीर बालू को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थानेसर में धर्मबीर सिरसाला, लाडवा में राजकुमार बीड माजरा, शाहाबाद में अमनदीप मछरौली, पिहोवा में हाकम सिंह, महेंद्रगढ़ में राजाराम दुलौठ, मंडी अटेली में थावर सिंह, नांगल चौधरी में बनवारी लाल कालवा, नारनौल में राजकुमार जोहर कलां, पलवल में एडवोकेट महावीर , होडल में अजयपाल, हथीन में राज सिंह मानपुर,पानीपत ग्रामीण में ओम प्रकाश डाहर,समालखा में नवीन मालपुर, इसराना में सुनील कुमार,पंचकूला में अशोक बाल्मीकि, कालका में सुरेंद्र सिंह, रेवाड़ी में मनोज कुमार, बावल में सुमेर सिंह और कोसली में अमरजीत दीप्तापुर को हलका अध्यक्ष बनाया है। इनके अलावा जेजेपी एससी सेल में रोहतक में जगदीश खासा, कलानौर में सुनील पंच, किलोई में सुमित समचाना, महम में जसविंद्र खरकड़ा, सिरसा में संजीव, डबवाली में दीपा सिंह, रानियां में जगशेर सिंह, ऐलनाबाद में एडवोकेट सोहन लाल, कालांवाली में हजिंदर सिंह, सोनीपत में डॉ गुलशन, बरोदा में महेंद्र सिंह, राई में रितीश, खरखौदा में दिलबाग रोहणा, गन्नौर में सुभाष कुमार, यमुनानगर में गुलाब सिंह, रादौर में जनेश कुमार, जगाधरी में अनिल बाटली और साढौरा में मामचंद कैटरवाली हलका अध्यक्ष होंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

