अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ए. श्रीनिवास ने बताया कि आयोग की हिदायतों अनुसार प्रदेश के 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा पिछले 6 वर्षों में किसी भी चुनावी गतिविधि में भाग न लेने के वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । नोटिस के माध्यम से इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आवश्यक कागजात जमा करवाने तथा सुनवाई के लिए 22 व 23 जुलाई को अवसर प्रदान किया गया था, परन्तु उक्त दोनों तिथियों को इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का कोई भी प्रतिनिधि सुनवाई हेतु उपस्थित नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया में अपना राज फ्रंट झज्जर, हरियाणा स्वतंत्र पार्टी झज्जर, राष्ट्रीय बुजुर्ग शक्ति पार्टी झज्जर, भारत (ईन्टीग्रेटीड) रक्षक दल गुड़गांव, भारतीय जनहित विकास पार्टी गुड़गांव , गुड़गांव रेजिडेन्ट पार्टी गुड़गांव, हिन्द समदर्शी पार्टी गुड़गांव, कर्मा पार्टी गुड़गांव, मेरा गांव मेरा देश पार्टी गुड़गांव, नेशनल जनहित कांग्रेस (एबी)गुड़गांव, समरस समाज पार्टी गुड़गांव, टोटल विकास पार्टी गुड़गांव, जनता उदय पार्टी फरीदाबाद, बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी फरीदाबाद, राष्ट्रीय आर्य राज सभा रोहतक, सेवा दल,रोहतक,लोक परिवर्तन पार्टी (डीसी)पानीपत, हरियाणा जनरक्षक दल सोनीपत, हरियाणा कान्ति दल कुरुक्षेत्र,राष्ट्रीय कर्मयोग पार्टी, करनाल और सुशासन पार्टी, भिवानी शामिल हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments