
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन पीछा करो” के अंतर्गत आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 07 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 आरोपित ऑपरेशन “पीछा करो” के तहत फरार/वांछित थे, जबकि 1 अधिकारी व एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
ऑपरेशन “पीछा करो” के अंतर्गत की गई गिरफ्तारियां
विशेष अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न रेंजों में भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग, कूटरचना, अवैध लाभ अर्जन एवं सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी से संबंधित मामलों में फरार चल रहे आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम रेंज से 3, रोहतक रेंज से 1, करनाल रेंज से 1 तथा पंचकूला रेंज से 1 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
बीडीपीओ, रेवाड़ी 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आरोपित के विरुद्ध राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत का विवरण
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भवन निर्माण सामग्री से संबंधित फर्म है तथा उसने जिला रेवाड़ी की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य किए हैं। इन कार्यों से संबंधित बिल पास करवाने के लिए जब वह खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी से मिला, तो आरोपित द्वारा 75,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। बाद में आरोपित द्वारा 35,000 रुपये लेने पर सहमति जताई गई। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया जेई, एसीबी की सख्त कार्रवाई
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV&ACB), हिसार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला नगर योजनाकार (DTP), हिसार में तैनात जूनियर इंजीनियर गिरीश कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शिकायतकर्ता से उसकी दुकान को न गिराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इस संबंध में थाना एसवी एंड एसीबी, हिसार में दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।
गुरुग्राम रेंज में की गई कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम द्वारा पीछा करो अभियान के अंतर्गत तीन फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया-
कृष्ण कुमार, तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद नारनौल – रिश्वत लेकर आई.डी. अपलोड कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने का आरोप।
अनिल कुमार, तत्कालीन सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी, गुरुग्राम – दबाव बनाकर कमीशन प्राप्त करने का आरोप।
ललित कुमार, सेल्समैन – बीज वितरण रजिस्टर में किसानों को वितरित कट्टों की संख्या से छेड़छाड़ करने का आरोप।
करनाल रेंज
करनाल रेंज में एक पुलिस उप-निरीक्षक विजेंदर सिंह को शिकायत बंद करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सतर्कता ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया। यह मामला सरकारी पद का दुरुपयोग कर आम नागरिक को भय या दबाव में लेकर अवैध लाभ अर्जित करने से संबंधित है।
रोहतक रेंज
रोहतक रेंज में भूमि से जुड़े एक बड़े और संगठित फर्जीवाड़े के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह प्रकरण फर्जी वसीयतनामा एवं कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से लगभग 12 एकड़ भूमि को अवैध रूप से अपने नाम दर्ज कराने से संबंधित है। जांच में सामने आया है कि इस प्रकरण में कई व्यक्तियों की आपराधिक मिलीभगत रही है। अब तक इस मामले में कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे इस संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगा है।
पंचकूला रेंज
पंचकूला रेंज में भ्रष्टाचार से संबंधित एक प्रकरण में फरार आरोपित ओम नारायण गुप्ता, तत्कालीन उप-मंडल अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), कालका को ऑपरेशन “पीछा करो” के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपित लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसके विरुद्ध जांच लंबित थी। सतर्कता ब्यूरो द्वारा तकनीकी एवं गोपनीय सूचनाओं के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया गया। आगे की पूछताछ एवं कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

