अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
अपराध शाखा, सेक्टर-31 इंचार्ज,गुरुग्राम व निरीक्षक आनन्द कुमार की पुलिस टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दिनांक 01.12.2025 को सैक्टर-57 स्थित एक होटल में विदेशी मुद्रा बदलने के बहाने बुलाकर एक Currency Exchange करने वाले व्यक्ति व उस के साथी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर ₹23,48,000 नकद व बाईक लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02.12.2025 को थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में एक FOREX Expert Currency Exchange में कार्यरत है एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 01.12.2025 को करीब 03:32 PM पर 26,000 USD एक्सचेंज करने के लिए उसे एक कॉल प्राप्त हुई। वह अपने एक साथी के साथ ₹23,48,000/- राशि लेकर बाईक पर सवार होकर बताए गए स्थान होटल आशियाना एलाइट, प्लॉट नं. 1574-P, सैक्टर-57, गुरुग्राम पहुँचा, जहां इन्हें (शिकायतकर्ता/पीड़ित व इसका साथी) एक व्यक्ति कमरा नंबर- 102 में ले गया। कमरे में पहुँचते ही कमरे को लॉक कर दिया और वहां दो व्यक्ति बाथरूम से हथियार लेकर बाहर आए। तीनों ने उसे व उसके साथी को हथियार दिखाकर डरा कर उसने ₹23,48,000/- नकद , मोबाईल फोन व उनकी बाईक लूट ली और इनके हाथ बाँधकर, मुंह पर टेप लगाकर कमरे को बाहर से लॉक करके चले गए। इस शिकायत पर मुकदमा संख्या 332 दिनांक 02.12.2025, धारा 127(2), 309(4), 311 BNS एवं 25(1B)(a) शस्त्र अधिनियम, थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में अंकित की गई।
उनका कहना है कि अपराध शाखा , सेक्टर -31 गुरुग्राम के इंचार्ज व निरीक्षक आनन्द कुमार के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की विभिन्न मध्यामों से सूचनाएं एकत्रित की गई तथा एकत्रित की गई सूचनाओं/जानकारियों का गहनता से अवलोकन/जांच करते हुए आरोपितों की पहचान की गई तथा कल मंगलवार को वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपितों की पहचान निम्न प्रकार से हुई: मोहम्मद तालीम उर्फ तनवीर (उम्र-29 वर्ष) निवासी बलवा,थाना कोतवाली, जिला शामली (उत्तर प्रदेश),पम्मी उर्फ पोमी (उम्र-30 वर्ष) निवासी रामराय, थाना सदर, जिला जींद (हरियाणा),रोहित उर्फ नोना (उम्र-26 वर्ष) निवासी बिबीपुर,थाना सदर, जिला जींद (हरियाणा),नवीन (उम्र-26 वर्ष) निवासी बिबीपुर, थाना सदर, जिला जींद (हरियाणा)।पुलिस टीम द्वारा आरोपित मोहम्मद तालीम को गुरुग्राम से तथा बाकी तीन आरोपित पम्मी, रोहित व नवीन को जीन्द से गिरफ्तार किया गया।आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये एक दूसरे को आपस में पहले से जानते है और इनका एक अन्य साथी विदेश में रहता है, जिसके साथ मिलकर इन्होंने उपरोक्त प्रकार से लूट करने की योजना बनाई और योजनानुसार उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। अन्य खुलासे (Disclosed Cases): आरोपितों से पुलिस पूछताछ में व उसके अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित पम्मी हत्या के सम्बन्ध में अंकित मुकदमा संख्या 219/2025 धारा 109(1), 3(5) BNS, थाना मोहन गार्डन, दिल्ली में तथा आरोपित पम्मी व रोहित उपरोक्त दोनों लूटपाट/छीनाझपटी के सम्बन्ध में अंकित मुकदमा संख्या 336/2025 धारा 304 BNS, थाना शहर नरवाना, जींद में वांछित है। आरोपित पम्मी को मुकदमा संख्या 526/2022 धारा 395, 397, 201 IPC & शस्त्र अधिनियम, थाना मॉडल टाउन, पानीपत में अदालत द्वारा यमनोत्तर अपराधी (बेल जम्पर) भी घोषित किया हुआ है।
आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से इनके खिलाफ पहले भी निम्नलिखित मुकदमा अंकित पाए गए:-
1. आरोपित मोहम्मद तालीम उर्फ तनवीर का अपराधिक रिकॉर्ड:
1. मुकदमा संख्या 59/2016, धारा 186, 216, 307, 332, 353 IPC एवं आर्म्स एक्ट, थाना सदर गुरुग्राम।
2. मुकदमा संख्या 108/2016 धारा 414 IPC एवं आर्म्स एक्ट — थाना नागल, सहारनपुर (UP)।
3. मुकदमा संख्या 109/2016 धारा 414, 411 IPC, थाना नागल, सहारनपुर (UP)।
4. मुकदमा संख्या 260/2018 धारा 25(1B)(a) आर्म्स एक्ट थाना सिटी हांसी, हिसार।
2. आरोपित पम्मी उर्फ पोमी का अपराधिक रिकॉर्ड:
1. मुकदमा संख्या 441/2022 धारा 379, 411, 427, 201 IPC, थाना शिवाजी कॉलोनी, जिला रोहतक।
2. मुकदमा संख्या 466/2022 धारा 25(1B)(a) आर्म्स एक्ट, थाना सदर, जींद।
3. मुकदमा संख्या 307/2018, धारा 25(1B)(a) आर्म्स एक्ट, थाना नरनौंद, हिसार।
4. मुकदमा संख्या 334/2020, धारा 307 IPC एवं आर्म्स एक्ट, थाना सदर, जींद।
5. मुकदमा संख्या 526/2022, धारा 395, 397, 201 IPC एवं आर्म्स एक्ट, थाना मॉडल टाउन, पानीपत।
2. आरोपित रोहित उर्फ नोना का अपराधिक रिकॉर्ड:
1. मुकदमा संख्या 3/2019 धारा 379 IPC थाना सिटी सफीदों, जिला जींद।
2. मुकदमा संख्या 54/2022 धारा 379, 411, 34 IPC थाना जुलाना, जींद।
3. मुकदमा संख्या 53/2022 धारा 379, 411 IPC थाना जुलाना, जींद।
4. मुकदमा संख्या 1/2021 धारा 323, 506, 34 IPC, थाना सदर, जींद।
5. मुकदमा संख्या 44/2023 धारा 379 IPC, थाना सदर, जींद।
पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को आज दिनांक बुधवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपितों से इनके अन्य साथी आरोपितों लूटी गई नकद व सामान, वारदात में प्रयोग हथियारों की जानकारी तथा अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए आगामी कार्यवाही व बरामदगी की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

