अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यू तो कैब कंपनियों लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का वादा करती हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले संजय मोहन और उनके परिवार ने गत 14 तारीख गुरुवार को कैब में जो खौफनाक पल बिताए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है, ड्राइवर को गिरफ्तार कर, जुर्माना लगाने के साथ ही कैब सीज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब में सवार संजय मोहन का परिवार कैब ड्राइवर से गाड़ी रोकने की गुहार लगा रहा है मिन्नते कर रहा है लेकिन कैब ड्राइवर लगातार तेज रफ्तार में गाड़ी को भगाया जा रहा है। कैब में गुजरे इन खौफनाक पलों को संजय मोहन ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। सेंट्रल नोएडा के डीपी शक्ति मोहन अवस्थी कहते हैं कि हमने वायरल वीडियो का स्वत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की है और कैब ड्राइवर नासिम पुत्र शफी मोहम्मद को सहारा कट से गिरफ्तार किया गया है।जुर्माना भी लगाया गया है और गाड़ी सीज भी किया गया है।
नोएडा में कैब के ड्राइवरो द्वारा की गई इस तरह की बदसलूकी और लापरवाही का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नोएडा में 59 साल के शख्स राकेश अरोड़ा की सड़क हादसे में मौत हो गई। तब परिवार वालों का आरोप था, कि आईफोन पर आए क्रैश मैसेज के ज़रिए पता चला कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। उबर की तरफ से उन्हें कोई जानकारी तक नहीं दी गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments