Athrav – Online News Portal
अपराध गाज़ियाबाद

बहुजन समाज पार्टी के एक पूर्व विधायक के भाई ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में देर रात अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों को यह जानकारी मिली कि आस मोहम्मद नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.जैसे ही सूचना आसपास के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और यह सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मुरादनगर सीट से बीएसपी के पूर्व विधायक वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद ने देर रात अपनी पत्नी सुहाना की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. शुरुआती जांच में आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है. हालांकि हत्या के कारणों के बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है.वहीं मृतक सुहाना के परिजनों का कहना है कि करीब 20 साल पहले सुहाना और आस मोहम्मद की शादी हुई थी. कुछ दिन पहले ही सुहाना और उसके बच्चों को उसके पिता उसके सुसराल छोड़कर आए थे. परिजनों के मुताबिक आरोपी पति आस मोहम्मद आपराधिक प्रवृति का शख्स है और कई सालों से पत्नी को प्रताड़ित करता रहा है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि आस मोहम्मद नामक शख्स के जरिए अपनी पत्नी को गोली मारी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृतका सुहाना का शव लहू लुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था.उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए उससे गहन पूछ ताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से वह हथियार भी बरामद कर लिया है जिस हथियार से महिला की हत्या की गई है. हत्या किए जाने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और यातायात प्रबंधन के लिए लगभग 1500 कैमरे लगाए जाएंगे

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के जुर्म पांच अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सोमवार को अलग -अलग स्थानों पर छापेमारी करके 67 जुआरियों को अरेस्ट कर एक लाख14 हजार रूपए बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!