Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

जीजा ने अपने साला व उसके बेटे पर चाकू से किया कातिलाना हमला, सेक्टर-58 के थाना प्रभारी  अनिल ने बचाई जान, जीजा अरेस्ट  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आज एक ऐसे जीजा को अरेस्ट किया हैं जिसने पहले तो अपनी पत्नी की पिटाई की, जब पत्नी ने आपबीती घटना क्रम अपने भाई को बताई तो वह अपने बेटे के साथ अपने जीजा को समझाने के लिए उसके घर पर गया पर वहां जीजा ने अपने ही साला और उसके बेटे के ऊपर चाकुओं से एक के बाद एक ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। इस वारदात में रजनीश की हालत छाती में चाकू लगने के कारण  गंभीर बनी हुई हैं। जबकि उसके  पिता उमेंद्र के पैर में चाकू लगा हैं जिसकी हालत ठीक हैं। पुलिस ने आरोपित जीजा टुनटुन सिंह को दिल्ली से चाकू सहित अरेस्ट कर लिया हैं। 
पुलिस प्रवक्ता की माने तो इस वारदात की सूचना मिलने के तुरंत बाद  बल्लभगढ़, सेक्टर -58 थाने के प्रभारी अनिल कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और लहूलुहान अवस्था में उमेंद्र व उसके बेटे रजनीश को नजदीक के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उनका कहना हैं कि लड़के रजनीश की गंभीर हालत देखते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार ने फरीदाबाद के सेक्टर -16 स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने को कहा, पर पीड़ित ने उनसे कहा कि बड़े अस्पताल में इलाज कराने के लिए उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं हैं। 

इतना सुनने के बाद थाना प्रभारी अनिल कुमार ने समय ना गमाते हुए सेक्टर -16 स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में ले आए और रजनीश को भर्ती करा दिया। और एडमिशन का पैसा अपने एटीएम कार्ड से जमा करा दिया। इस वक़्त उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। अब रजनीश की हालात ठीक बताया जा रहा हैं। जोकि एक मानवीय चेहरा पुलिस का आमजनों को  देखने में मिला हैं। और एक बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।      

Related posts

राष्ट्रपति निशान प्राप्त करने वाली हरियाणा पुलिस देश के 10 राज्यों में से एक पुलिस बन गई है- अमित शाह

Ajit Sinha

फरीदाबाद:रिटायर्ड फौजी व पुलिस कर्मी को कुत्ता पालना पड़ा महंगा : पति – पत्नी -बेटे की बदमाशों ने कर दी पिटाई, पत्नी की हालत गंभीर, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं।

Ajit Sinha

क्रिकेट खेलने गए 9 साल के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, इस सनसनीखेज वारदात को हादसे के रूप देने के लिए सड़क पर फेंका।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!