Athrav – Online News Portal
गुडगाँव फरीदाबाद वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद और गुरुग्राम की सड़कों पर निकलने  से बचे, सड़कों पर हैं पानी ही पानी-देखें वीडियो   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद/गुरुग्राम: फरीदाबाद में इधर पानी, उधर पानी,यहां पानी वहां पानी जिधर देखों पानी ही पानी, यानी शहर भर में हैं पानी ही पानी, यह पानी बया कर रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद व गुरुग्राम की कहानी। आज तड़के लगभग तीन बजे शहर में हुई थी झमाझम बारिश। इस बारिश का पानी सड़कों पर कई घंटों से लगातार भरा पड़ा हैं।

इस बारिश के पानी में आप स्वंय देख सकते हैं की किस तरीके से लोग बाइक सवार होकर अपने मंजिलों पर पहुंचने के लिए घर से निकले हैं और इस बारिश के पानी के बीचों बीच पहुंचने के बाद उनकी बाइक बंद हो गई हैं और लोगों को मंजिलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया हैं। यह दिक्कतें सिर्फ फरीदाबाद का नहीं हैं। इससे सट्टे शहर साइबर सिटी गुरुग्राम की हालत बहुत अच्छे नहीं है,उनका तो फरीदाबाद से भी बहुत बुरा हाल हैं। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में के अंत क्लिप गुरुग्राम हैं इसमें आप स्वंय देख सकते हैं सिविल डिफेंस के वालंटियर पानी में फंसे लोगों को निकाल  सुरक्षित स्थान पर लेकर आ रहे हैं।

Related posts

पलवल: फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव जीत कर वार्ड -11 के पार्षद बने हरजीत सिंह पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

बिल्डर के झूठे वायदे के खिलाफ लामबंद हुए ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी के निवासी, किया जमकर प्रदर्शन-देखें वीडियो

Ajit Sinha

हरियाणा: गृहमंत्री अनिल विज ने आज प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को सख्ती बरतने के दिए निर्देश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!