अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोहराम धड़ल्ले से जारी हैं, जरुरत हैं इस संक्रमण से बचने की, क्यूंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को रोकने के सरकार के सभी प्रयास असफल हो रहे हैं, आज प्रदेश सरकार ने जो कोरोना बुलेटिन जारी किए हैं वह बहुत ही चौके वाले हैं, क्यूंकि आज प्रदेश भर में 6883 नए मरीज आए हैं।

जो कल से बहुत ज्यादा हैं। बढ़ते आंकड़ों का कम नहीं होना आमजनों का लापरवाही बरतना माना जा रहा हैं। आमजनों को बहुत ज्यादा जरुरत हैं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की, मास्क बहुत अच्छे तरीके से पहने,जरुरत हैं तो तभी अपने घर से बाहर सड़कों पर निकले। आप सुरक्षित रहे,अपनों को सुरक्षित रखे , अपने पड़ोसियों को सुरक्षित रखें। क्यूंकि जीवन हैं तो सब कुछ हैं। 



