अजीत सिन्हा की रिपोर्टबल्लभगढ़ :मोहना रोड स्थित पूर्व संसदीय सचिव एवं राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महासचिव शारदा राठौर के कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर शारदा राठौर ने उनकी तस्वीर पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राठौर ने कहा कि गांधी जी शांति के पुजारी थे उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने जनता को हमेशा आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया इसलिए हमें उनके बताए रास्तों पर चलकर देश की उन्नति और विकास में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर विजय अरोड़ा,धर्मसिंह भाटी अर्जुन सैनी, राजेंद्र चौहान, राजपाल ,आर आर मिश्रा, प्रेमचंद वशिष्ठ, सिराजुद्दीन, अशोक, नीतीश, हरदम देवी, राज देवी, फातिमा आदि मौजूद थे।

