Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव फरीदाबाद

1-1 लाख दो ईनामी कुख्यात सहित 3 बदमाशों को किया अरेस्ट,ये तीनों बदमाश 7 लोगों की हत्या करने वाले थे, इनमें 1 फरीदाबाद का हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा-17, अपराध शाखा-40 व अपराध शाखा-39 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1-1 लाख रूपए के दो ईनामी बदमाशों सहित तीन कुल तीन कुख्यात बदमाशों को अरेस्ट किया हैं। इन कुख्यात बदमाशों के कब्जे से 5 पिस्टल,4 देशी कट्टा, 36 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन व 1 इंटरनेट डोंगल बरामद किए गए हैं। यह सभी बदमाश आने वाले वक़्त में अलग -अलग स्थानों पर सात लोगों की हत्या करने वाले थे। इस से पहले गुरुग्राम के अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने इन सभी कुख्यात बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं। 
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध शाखा – 17 , अपराध शाखा -40 व अपराध शाखा -39 की संयुक्त टीम ने आज 1 -1 लाख रूपए के दो  ईनामी कुख्यात बदमाश भारत निवासी गांव टूमोला, थाना कोसी कलां , जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश, उम्र 20 वर्ष, गाँव वजीर पुर नजदीक केएमपी फ्लाईओवर से, मोहित, निवासी श्याम कॉलोनी, रामबाग,बल्लभगढ,जिला फरीदाबाद, उम्र-27 वर्ष, फरुखनगर से 3 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 30 जिंदा कारतूस, 2 मोबाईल  फोन्स व 1 wifi डोंगल सहित व पुनीत, निवासी हाजीपुर पातली, थाना फरुखनगर, जिला गुरग्राम, उम्र 24 वर्ष, केएमपी  नजदीक पंचगाँव चौक, गुरग्राम से 2 पिस्टल, 1 कट्टा व 6 जिन्दा कारतूस सहित अरेस्ट किया गया हैं। 

उनका कहना हैं कि इन सभी बदमाशों के खिलाफ गुरुग्राम व फरीदाबाद के अलग -अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। ये सभी बदमाश कुख्यात बदमाश अशोक राठी का मुख्य गुर्गा रहा हैं। आरोपित पुनित अशोक राठी गिरोह के मुख्य सदस्य-सरगना बदमाश पुष्कर का भाई है। बदमाश पुष्कर हत्या के मामले में जेल में बन्द है और बदमाश पुष्कर जेल से ही अपने भाई पुनीत उपरोक्त आरोपित के माध्यम से अपने गिरोह में नए लड़कों को जोङकर उनसे हत्या व अन्य अपराधिक वारदातों को अन्जाम दिलवाता है। इसके खिलाफ गुरुग्राम, पलवल व फरीदाबाद में हत्या करने के प्रयास व मादक पदार्थ रखने इत्यादि अपराधों के करीब 1दर्जन मामले अंकित है। आरोपित पुनीत ने गहनता से की गई पूछताछ में खुलासा किया कि पुष्कर के कहने पर इसने अपने उपरोक्त साथी भारत, मोहित व अन्य साथियों के साथ मिलकर डिघल में एक शख्स की हत्या,फरिदाबाद में एक शख्स की हत्या ,गाँव सौन्धी में एक शख्स की हत्या, अलीपुर गांव में एक शख्स  की हत्या व गांव पातली में भी ये लोग 3 लोगों की हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे। कुल सात लोगों की आने वाले वक़्त में हत्या करने वाले थे। उनका कहना हैं कि यह सभी बदमाश लोग गांव अलीपुर के सरपंच मनोज गोली मार कर हत्या की वारदात देने में शामिल थे। 

Related posts

पति ने पत्नी खाटू श्याम , राजस्थान जाने से रोका तो वह चढ़ गई पांचवी मंजिल पर, बहस की और मरने की दी धमकी, समझाया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: आपदा पीड़ितों की सहायता करना आमजन का परम कर्तव्य : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

चहुमुखी विकास के नए आयाम से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का लहराएगा विश्व में परचम : कृष्णपाल गुर्जर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!