अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
एक फर्जी उप -निरीक्षक को थाना सिविल लाइन्स, गुरुग्राम की टीम ने आज रविवार को गिरफ्तार किया है, असल में यह आरोपित एक ई -रिक्शा चालक है, जिसका नाम मुकेश कुमार (उम्र-34 वर्ष, शिक्षा-स्नातक) निवासी गांव कासनी, जिला झज्जर (हरियाणा) है। गिरफ्तार आरोपित मुकेश होटल में ठहरने व टोल टैक्स बचाने के लिए हरियाणा पुलिस का फर्जी उप निरीक्षक बना था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1 आधार कार्ड, 1 एसपीओ पद का फर्जी आईडी, क्यू उप -निरीक्षक पद पुलिस की फर्जी वर्दी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कल शनिवार को शुभम होटल, गुरुग्राम के मैनेजर द्वारा थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि एक व्यक्ति हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक (SI) की वर्दी पहनकर होटल के रिसेप्शन पर आया और ठहरने के लिए कमरा लिया। होटल स्टाफ द्वारा पहचान-पत्र मांगे जाने पर उक्त व्यक्ति ने आधार कार्ड प्रस्तुत किया। कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति दोबारा होटल में आया और कमरे के संबंध में अनावश्यक पूछताछ करने लगा, जिससे होटल मैनेजर को संदेह हुआ।

पूछताछ करने पर वह व्यक्ति घबरा गया और उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन होटल स्टाफ की सहायता से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं है, बल्कि शौकिया तौर पर वर्दी पहनकर आमजन को डराने एवं रौब दिखाने के उद्देश्य से पुलिसवाला बना है। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइंस,गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर अंकित किया गया।उनका कहना है कि थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी को शनिवार को सिविल लाइंस,गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित का नाम मुकेश कुमार (उम्र-34 वर्ष,शिक्षा-स्नातक) निवासी गांव कासनी, जिला झज्जर (हरियाणा) ई। आरोपित से पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा कि वह आरोपित खाटू (राजस्थान) में किराए पर ई-रिक्शा चलाता है। झज्जर से खाटू उसका आना-जाना रहता है। इस दौरान उसे बार-बार टोल टैक्स देना पड़ता था तो टोल टैक्स से बचने एवं आमजन में पुलिस अधिकारी का झूठा प्रभाव दिखाने के लिए उसने झज्जर में किसी व्यक्ति से 500 रुपए में SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) का एक ID कार्ड बनवाया तथा झाड़ौदा कलां, दिल्ली से उसने 2200 रुपयों में हरियाणा पुलिस के उप-निरीक्षक की पुलिस वर्दी सिलवाई। इसके द्वारा बनवाई गई वर्दी व ID कार्ड का उपयोग यह टोल टैक्स बचाने व आमजन में रौब दिखाने में कर रहा था।उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 SPO पद का फर्जी ID कार्ड व उप-निरीक्षक पद की 1 पुलिस वर्दी बरामद की गई।आरोपित को आज रविवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा तथा पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपित द्वारा की गई वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए इसके अन्य साथी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

