Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

दिल्ली ब्रेकिंग: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी ने आज कांग्रेस पार्टी पर किया पलटवार-वीडियो सुने


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार का वक्तव्य दिया है कि नीतीश कुमार को भी अब प्रधानमंत्री से कट्टे के द्वारा मुख्यमंत्री का पद घोषित करवा देना चाहिए। वैसे इसमें कुछ भी नया नहीं है कांग्रेस अपनी फितरत के अनुसार बोल रही पर इससे तीन निष्कर्ष बहुत साफ है। नंबर वन कांग्रेस ने अब मान लिया है कि अब नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा एनडीए की सरकार स्पष्ट रूप से बनने जा रही है, संभवत पहले चरण के मतदान के बाद उनके दिमाग में स्पष्ट हो गया है।दूसरी बात, पहले चुनाव से पहले एसआईआर का मुद्दा उठाना चुनाव के दौरान इस प्रकार की कट्टे वाली बात करने का प्रयास करना दर्शाता है कि किसी भी विकास आधारित मुद्दे पर अब वो बिहार की या केंद्र की एनडीए सरकार के विरुद्ध कुछ भी बोलने का आधार उनके पास नहीं रह गया है। और तीसरा कि प्रधानमंत्री ने जो बात बोली थी कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखवाकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी घोषित करवा ली वह बात आज साबित हो गई। कांग्रेस का यह बयान उसकी स्वीकारोक्ति है।और इसी के साथ यह भी समझ में आया कि कनपटी की वह धमक बहुत गहरे तक अंदर गई है और जिससे कांग्रेस का दिल और दिमाग पूरी तरीके से हिल गया है और यह खींच यह बौखलाहट उनके बयान में साफ नजर आ रही है।और जहां तक कांग्रेस पार्टी ने यह कहा। कि जिसकी जैसी भावना होती है। तो मैं भी उनकी भावना का सम्मान करते हुए कहना चाहूंगा निश्चित रूप से उनकी भावना आहत हुई होगी। क्योंकि उनकी नजर में राजन का स्तर तो कट्टे वाला है।मगर कांग्रेस की भावना आहत हुई होगी कि भई हमारा स्तर कैसे कट्टे वाला मान लिया गया।

क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की भावना तो बहुत बड़े-बड़े अपराधियों के पक्ष में रही है, जिनकी नजर में ओसामा जी रहे हैं, हाफिज साहब, अफजल हालात का मारा, याकूब मेनन की जुडिशल किलिंग, जाकिर नायक शांति का मसीहा। तो मुझे लगता है कि जो लोग आरडीएक्स, एके 47 और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के बड़े-बड़े आतंकवादियों के समर्थन परोक्ष समर्थन महिमामंडन कर चुके हों, उनकी भावना निश्चित रूप से आहत हुई होगी कि भाई हम इस लेवल वाले लोगों के थोड़ी हैं समर्थन में कि जो कट्टे वाली बात हो।परंतु हम बिहार की जनता और प्रदेश की जनता, जो बहुत प्रबुद्ध और राजनीतिक दृष्टि से जागरूक है। उसकी राजनैतिक जागरूकता पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि वो निर्णायक और प्रभावी जनादेश। भाजपा एनडीए के पक्ष में देने जा रही है केंद्र में मोदी जी का नेतृत्व और बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में और कांग्रेस का यह बयान। अपनी अवश्यसंभावी हार की पराजय को देखते हुए घबराहट और बौखलाहट में दिया गया एक बयान मात्र है।

Related posts

दिल्ली में हंगामा: बीजेपी के हज़ारों कार्यकर्ताओं का दिल्ली के सीएम अरविन्द के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन।

Ajit Sinha

एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और वर्तमान में आयुर्वेदिक दवाओं के कारोबारी से 3 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के आरोपित को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी:भारत की कपड़ा विरासत बेजोड़ है-हर 100 किमी,एक नई कला रूप और एक नई कहानी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x