अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पति शराब के नशे में थे, बाथरूम जाते वक़्त उनका संतुलन बिगड़ गया, उस समय वह चाकू से सब्जी काट रही थी, को देखकर उन्हें गिरने से बचाने के लिए एकदम से चाकू लेकर दौड़ पड़ी, और उनके छाती में सब्जी काटने वाली चाकू लग गई, और उनकी मौत हो गई। इस मामले में थाना खिड़की दौला, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई, और आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम ममता उम्र 43 वर्ष है। मरने वाले का नाम सुनील निवासी गांव नखडौला, गुरुग्राम है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 जनवरी -2026 को थाना खेड़कीदौला, गुरुग्राम को आरवी अस्पताल, गुरुग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम आरवी अस्पताल पहुंची, जहां मृतक का डेड रुक्का प्राप्त किया गया। मृतक की पहचान सुनील निवासी गांव नखडोला, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। मृतक के बेटे के ब्यान पर पुलिस टीम द्वारा धारा 174 बीएनएसएस के तहत आवश्यक व नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

उनका कहना है कि दिनांक 19.01.2026 को मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मृत व्यक्ति की मृत्यु छाती में किसी तेजधार हथियार से लगी चोट के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मृतक के चाचा द्वारा थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में बताया गया कि प्रारंभ में उन्हें यह सूचना मिली थी कि उसके भतीजे सुनील की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है तथा दिनांक 19.01.2026 को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बाद में इन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 18.01.2026 को मृतक सुनील शराब के नशे में घर आया था। जब वह बाथरूम में पेशाब करने गया तो उसका संतुलन बिगड़ गया। उसी समय उसकी पत्नी ममता घर के हॉल में सब्जी काट रही थी। पति को गिरता हुआ देखकर पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन जल्दबाजी में उसके हाथ में पकड़े सब्जी काटने के चाकू से सुनील की छाती में चोट लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।उनका कहना है कि जांच के दौरान थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की टीम द्वारा दिनांक 21.01.2026 को गांव नखडोला, गुरुग्राम से मुकदमा में मृतक की आरोपित पत्नी को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान ममता (उम्र-43 वर्ष) निवासी गांव नखडोला, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि मृतक सुनील उसका पति था और घटना के दिन वह शराब के नशे में अत्यधिक धुत होकर घर आया था। जब वह बाथरूम की ओर जा रहा था, तो उसका संतुलन बिगड़ गया। उसी समय वह हॉल में बैठकर सब्जी काट रही थी। पति को गिरते हुए देखकर वह उसे संभालने के लिए दौड़ी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके हाथ में पकड़े चाकू से उसके पति की छाती में चोट लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना अनजाने और बिना किसी आपराधिक इरादे के घटित हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले में गहन पूछताछ की जा सके तथा आवश्यक बरामदगी की जा सके। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

