अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी के दादरी प्लांट में ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान ने पारिवारिक कलह के कारण खुद को गोली मार ली, उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही थाना जारचा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कराते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
एनटीपीसी गेट नंबर-3 के चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान दीपंकर बाराह ने खुद को ड्यूटी पॉइंट के पास बने बाथरूम में बंद करके सर्विस राइफल से गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सीआईएसएफ के जवान आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे एनटीपीसी के दादरी प्लांट में सनसनी फैल गई. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना जारचा पर विजिलेंस सीआईएसएफ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एनटीपीसी गेट नंबर-3 के चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के सिपाही दीपंकर बाराह खुद को गोली मार ली है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि असम निवासी दीपंकर बाराह अपनी पत्नी के साथ रहता था, जिसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। शुरुआती जांच मे पता चला है, कि पारिवारिक विवाद के चलते जवान द्वारा सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की गई है। मौके पर सीआईएसफ एनटीपीसी के उच्च अधिकारी गण भी मौजूद रहे। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments