अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली, गुरुग्राम व नूंह में दर्ज 16 से अधिक मुकदमों में शामिल एक अपराधी की अपराध शाखा , सेक्टर -39 , गुरुग्राम के टीम के साथ हुई मुठभेड़ में, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली, उसे घायल अवस्था में सोहना , गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में काबू किए गए अपराधी जाहिर उम्र 30 वर्ष के खिलाफ एक मुकदमा थाना शहर सोहना गुरुग्राम में दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 1 पिस्टल , 1 जिंदा कारतूस , 4 खाली खोल व वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उप-निरीक्षक मोहित, ईन्चार्ज अपराध शाखा सेक्टर-39, गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाईक पर सवार व्यक्ति अवैध हथियारों के बल पर लूट/किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम से सोहना की तरफ जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम के इंचार्ज मोहित ने सूचना के बारे उच्च अधिकारियों व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए एक पुलिस रेडिंग टीम गठित की गई और आरोपित के पास अवैध हथियार होने तथा आपराधिक प्रवृति का होने सम्बन्धी जानकारी देते हुए उन्हें रेडिंग संबंधी हिदायतें दी गई। पुलिस टीम सूचना में बताए गए व्यक्ति/अपराधी को पकडने के लिए उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरण (बुलेट प्रुफ जैकेट व हथियार इत्यादि) सहित सोहना व उसके पास के एरिया में नाकाबंदी करने के लिए पहूंची।

पुलिस टीम द्वारा आरोपित की तलाश करनी शुरू की और गांव रायपुर से सोहना की तरफ सूचना में बताई गई काले रंग व बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो बाइक चालक ने बाइक की स्पीड बढा दी और पुराना अलवर-सोहना रोङ की तरफ बाईक मोङ दी। पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया और आगे नाकाबन्दी पर तैनात पुलिस टीम को फोन करके बाइक सवार के बारे में सूचना दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार ने बाइक की गति तेज की और नाके पर पुलिस टीम द्वारा जब इसे रुकवाने की कोशिश की तो उसने बाईक नहीं रोकी और बेरिगेट में सीधी टक्कर मारी। बैरिगेट से टकराने के कारण वह व्यक्ति नीचे गिर गया और पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए तिकोना पार्क की तरफ रोड पर भागने लगा। पुलिस द्वारा हवाई फायर करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, किन्तु उसने फिर से पुलिस टीम पर फायर किया तो गोली उप-निरीक्षक मोहित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में उस व्यक्ति के पैरों की तरफ गोली चलाई तो गोली उस लङके के बाएं पैर पर लगी। गोली लगते ही वह लड़का जमीन पर गिर गया और पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया, जिससे पूछने पर उसने अपना नाम जाहिद (उम्र 30 वर्ष) निवासी गाँव झिमरावट थाना पिनगवां जिला नूंह बताया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपित को उपचार के लिए सरकारी होस्पिटल, सोहना भेजा गया तथा पुलिस की एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलवा कर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उनका कहना है कि आरोपित द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालकर तथा पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपित के खिलाफ आज बुधवार को पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत एफआईआर अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से 1 बाईक, 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस तथा घटनास्थल से 4 खोल कारतूस बरामद किए गए है।आरोपित के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ जिला गुरुग्राम, जिला नूंह व दिल्ली में वाहन चोरी करने के 16 मुकदमे अंकित है तथा इसे 5 मुकदमों में अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है।आरोपित अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने उपरान्त गिरफ्तार किया जाएगा तथा आरोपित से गहनता से पूछताछ करते हुए मुकदमा में आगामी कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

