अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मणिपुरम फाइनेंस कंपनी में गत 16 अगस्त 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर -10 गुरुग्राम की टीम ने आज मंगलवार को तीन डकैतों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए डकैतों ने उपरोक्त गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 8 लाख 56 हजार रुपए नगद और 8 किलों 540 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए थे इस मामले में थाना सेक्टर -5 थाने में मुकदमा दर्ज की गई थी। यह सभी आरोपित ऑडिटर बनकर घुसे थे। यह सभी आरोपित आपराधिक किस्म के लड़के है , इनकी सभी के उम्र 20 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच की है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 16 अगस्त 2025 को थाना सैक्टर-05, गुरुग्राम की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से शीतला माता रोड़ पर स्थित मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी, गुरुग्राम पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट करने की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।सूचना पाकर थाना शहर सैक्टर-05, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल (मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी शीतला माता रोड़) पहुंची तो ज्ञात हुआ कि सेफ रूम में कुछ कंपनी कर्मचारी बंद थे व अंदर से आवाज आ रही थी। पुलिस ने उन्हें अंदर से निकाला तो उन कर्मचारियों को कुछ मामूली चोंटे लगी हुई मिली। पुलिस टीम द्वारा घायल कर्मचारी कृष्णा, गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधुबन का हस्पताल से प्राथमिक उपचार करवाया व उनकी एमएलआर प्राप्त की। इस दौरान घायल कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी का एरिया मैनेजर जयदीप आने पर वह शिकायत देगा। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस की फिंगर प्रिंट, एफएसएल व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को पर बुलाकर घटनास्थल निरीक्षण कराया गया।
उनका कहना है कि गत 17 अगस्त 2025 को कंपनी एरिया मैनेजर जयदीप ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 16.08. 2025 को उसे एक सूचना प्राप्त हुई कि मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की ब्रांच शीतला माता मंदिर रोड सेक्टर-05 में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। दिनांक 17.08.2025 को जब वह शाखा में आया और उसने कर्मचारी ABH कृष्णा, JR STAFF गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधूबन से पूछा तो उन्होंने बताया कि दिनांक 16.08.2025 को समय 05.20PM पर एक व्यक्ति जो पगड़ी पहने हुए था अपने आपको कंपनी का ऑडिटर बता रहा था वा कंपनी का रिबन डाला हुआ था। उसने ABH कृष्णा को ऑडिटर बता कर कैश गिनने को कहा तो।तभी 2 अज्ञात व्यक्ति आए और बीएच केबिन में बैठ गए और वापस ब्रांच से चले गए फिर लगभग 05.45 बजे फिर से वो तीनों अज्ञात व्यक्ति आए और बीच केबिन में बैठ गए और 2 अन्य अज्ञात व्यक्ति कस्टमर एरिया में बैठ गए। फिर एक सरदार आया और कैश काउंट करने के लिए ABH कृष्णा को कहा और रफली गिनती की और ब्रांच क्लॉज करने के लिए कहा फिर ABH व स्टाफ कैश व गोल्ड पैकट लेकर सेफ रूम में जाने लगे तब वो तीनों अज्ञात व्यक्ति सेफ रूम में घुस गए।कर्मचारी कृष्णा और गिरेंद्र को बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया व उन्हें सेफ रूम में बंद कर दिया फिर लगभग 8 लाख 56 हजार रुपए नकद व सोने की पैकेट को लूट लिया व गार्ड प्रधुबन को बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक का बट मारके घायल कर दिया फिर उन्होंने कंपनी के CCTV कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारी गिरेंद्र का फोन भी छीनकर ले गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।उनका कहना है कि अपराध शाखा सेक्टर-10 के इंचार्ज व निरीक्षक अजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपितों को आज मंगलवार को नजदीक धनकोट, गुरुग्राम से काबू किया गया, काबू किए गए आरोपितों के नाम सन्नी उर्फ सुनील (उम्र 20 वर्ष) निवासी गाँव बुसाणा थाना सदर गोहाना, जिला सोनीपत, मोहन उर्फ मोना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवानखा थाना बरोदा, जिला सोनीपत तथा राहुल उर्फ बहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गाँव फुरलक थाना घरौंडा, जिला करनाल वर्तमान निवासी गाँव खनद्राई थाना शहर गोहाना जिला सोनीपत है। आरोपितों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया गया था। उनका कहना है कि आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये एक साथी के कहे अनुसार एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परन्तु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर इनकी गाड़ी खराब हो गई तो इनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया और ये वारदात करने गोल्ड फाईनेंस कम्पनी में चले गए। वारदात के समय इनके कुछ साथी कम्पनी के अंदर चले गए व कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए। योजनानुसार इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग हो गए।आरोपितों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित मोहन उक्त के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 मुकदमें जिला सोनीपत में अंकित है तथा आरोपित सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 मुकदमे जिला सोनीपत में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों से अन्य साथी आरोपितों की संलिप्ता के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, आगामी कार्यवाही को जाएगी । अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments