अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पंचकूला पुलिस की पिंजौर थाना टीम ने डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपित को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह व महिला एएसआई अनिता ने लगातार रेड कर आरोपित को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपित पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाकर कई स्थानों पर दुष्कर्म करने का आरोप है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने 9 जुलाई 2024 को पिंजौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई है। पुलिस जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपित पंचकूला में जहां रहता था, वही पास में पीड़िता की एक सहेली का घर था। इसी दोस्ती के माध्यम से आरोपित की पीड़िता से जान-पहचान हुई और आरोपित उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि हमारी जांच में सामने आया है कि आरोपित पीड़िता को लुधियाना (पंजाब) , विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), किशनगंज और नेपाल जैसे विभिन्न स्थानों पर ले गया, जहां उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। इस दौरान परिजनों को एक सुराग मिला, जिसके आधार पर पीड़िता को किशनगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने 18 जुलाई को आरोपित को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3), 65(A), 351(3) तथा पोक्सो एक्ट की धाराएं 6, 17 व 21 के तहत कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने आगे बताया कि आज आरोपित को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से उन सभी स्थानों की निशानदेही करवाएगी जहां वह पीड़िता को लेकर गया था और अपराध को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही पीड़िता की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लीगल एड काउंसलर की मदद से उसकी काउंसलिंग करवाई जा रही है। डीसीपी ने कहा कि हाल के दिनों में पंचकूला पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों में पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के साथ-साथ आरोपितों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की है। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस पीड़ितों को हरसंभव सहयोग व न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

