Athrav – Online News Portal
खेल चंडीगढ़ हरियाणा

विश्व मंच पर हरियाणा पुलिस की धाकः वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन, जीते कुल 18 पदक – 6 स्वर्ण, 9 रजत, 3 कांस्य

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:  विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025 में हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश और विभाग का नाम रोशन किया है। 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, तैराकी और ट्रैक एंड फील्ड जैसी स्पर्धाओं में भाग लेते हुए इन खिलाड़ियों ने कुल 6 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य पदक अर्जित किए। हरियाणा की पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के जवानों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे न केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी को बख़ूबी निभाते हैं, बल्कि खेलों में भी अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विभागीय खेल संस्कृति को और सशक्त बनाएगी तथा अन्य कर्मियों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और प्रोत्साहन दिया जाए ताकि वे आगामी आयोजनों में और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

विश्व खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने कुश्ती में रजत और कांस्य पदक हासिल किए। सीआईडी से इंस्पेक्टर अनीश ने रिस्ट रेसलिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी को गर्वित किया। सीएसओ मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर निर्मला ने कुश्ती तथा डबवाली युनिट से इंस्पेक्टर नवीन मोर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, सीएसओ मधुबन में तैनात एएसआई निर्मला तथा एएसआई संतोष ने भी कुश्ती और रिस्ट रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत और स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार, कैथल से इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने रिस्ट रेसलिंग में रजत पदक प्राप्त किया। पांचवीं बटालियन एचएपी से हेड कॉन्स्टेबल संजीत ने बॉक्सिंग स्वर्ण जबकि 5वीं बटालियन एचएपी से एसआई जगबीर ने आर्म रेसलिंग तथा चौथी बटालियन एचएपी एएसआई दलजीत ने रिस्ट रेसलिंग में कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार, गुरुग्राम से एसआई राजबीर ने पावर लिफ्टिंग में रजत (बेंच प्रेस) और कांस्य (पुश पुल) पदक जीते।

हरियाणा पुलिस अकादमी से महिला हैड कांस्टेबल सुदेश ने बॉक्सिंग में रजत और सीएसओ मधुबन से कांस्टेबल रितु ने तैराकी में रजत पदक हासिल किया। हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक गहलावत ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। हालांकि वे इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार सीआईएसएफ यूनिट से प्रतिनियुक्ति पर एचएपी मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर सत्यवान ने रेसलिंग में रजत पदक प्राप्त किया है।  साल 2023 और 2025 के वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना करने पर यह स्पष्ट होता है कि हरियाणा पुलिस लगातार अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर उत्कृष्टता की नई मिसालें कायम कर रही है। वर्ष 2023 में कनाडा के विन्निपेग में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस ने कुल 14 पदक हासिल किए थे, जबकि वर्ष 2025 में अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 पदक जीतकर पदक संख्या में वृद्धि दर्ज की। यह हरियाणा पुलिस की खेल संस्कृति, खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत और विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण व प्रोत्साहन का परिणाम है, जो राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर लगातार मजबूत बना रहा है।कपूर ने कहा कि यह हरियाणा पुलिस की कर्मठता, अनुशासन और प्रतिभा का प्रमाण है कि विभाग से जुड़े खिलाड़ी अब वैश्विक मंच पर भी शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहे हैं। विभाग को गर्व है कि उसके अधिकारी और जवान हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा पुलिस ने 19 भगौड़े अपराधियों पर कसा शिकंजा, करोड़ो के सम्पति किए अटैच।

Ajit Sinha

स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर व अन्य नेतागण।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने 20 डीएसपी और एसीपी के किए तबादले ,प्रीतपाल होंगें गुरुग्राम में एसीपी क्राइम, लिस्ट पढ़े,

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x