अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:एंटी करप्शन ब्यूरो ,पंचकूला द्वारा शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपित राजेन्द्र भदकारिया, तत्कालीन फ्रेंचाईज मैनेजर, मास्टर माईड क्लासिज प्रा.लि., ग्वालियर के विरूद्ध तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर माधव गंज ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को कल रविवार को न्यायालय पंचकूला में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया व आरोपित को आज सोमवार को न्यायालय पंचकूला में पेश करके केन्द्रीय जेल अंबाला में भेज दिया है। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी को दी गई शिकायत पर एसीबी पंचकूला द्वारा जांच अमल में लाई गई जिसमें आरोप था कि तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा दिनांक 07.12.2007 को लिए गए निर्णय अनुसार हरियाणा के अनुसूचित जाति के छात्रों को डेट/ए.आई.ई.ई.ई. पूर्व प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु कल्याणकारी एवं लाभकारी स्कीम वर्ष 2008 से दिनांक 31.03.2011 तक रेगुलर व कै्रश कोर्स के माध्यम से मुफ्त कोचिंग दी जानी थी।
दिनांक 20.06.2008 को विभाग द्वारा फर्म मास्टर माईड क्लासिज प्रा.लि., ग्वालियर के साथ अनुबन्ध किया गया था परंतु फर्म द्वारा अनुबंन्ध के अनुसार कुछ छात्रों का नियमित दाखिला दिखा कर व ज्यादातर छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर तथा बिना कक्षाए अटैंड करवाए तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों व फर्म मास्टर माईड क्लासिज प्रा.लि., ग्वालियर के मालिक नवीन गुप्ता व प्रवीण गुप्ता व मास्टर माईंड क्लासिज, चण्डीगढ़ से मिलीभगत करके 15,68,78,760/-रूपये का फर्जी भुगतान किया गया। इस सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 6 दिनांक 14.07.2022 धारा 201, 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. व 13(1)(डी) पीसी एक्ट 1988 थाना राज्य चैकसी ब्यूरों, पंचकूला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मुकदमा में 6 आरोपितों नवीन गुप्ता, प्रवीण गुप्ता फर्म मास्टर माईंड क्लासिज प्रा.लि., ग्वालियर, वेद प्रकाश व हरजीत सिंह, मास्टर माईंड क्लासिज चण्डीगढ़, राजेन्द्र शर्मा, उप निदेशक व राजकुमार, लिपिक, तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments