Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: शराब ठेको की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों की सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:आगामी 4 जून को यमुनानगर में होने वाली शराब ठेकों की नीलामी के संबंध में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से ठोस प्रबंध किए है।जिला पुलिस अधीक्षक , यमुनानगर सुरेंद्र सिंह भौरिया ने प्रस्तावित शराब ठेकों की नीलामी के संबंध में जिले के सभी ठेकेदारों से अपील की है कि वे निडर होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लें। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों का मुख्य उद्देश्य भय का वातावरण पैदा करना होता है, लेकिन  पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में  लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त निर्देश है कि प्रदेश में भय का माहौल बनाने वालों से सख्ती से निपटा जाए। पुलिस ने पूर्व में भी ऐसे अपराधियों को कुचलने का काम किया है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह जनता के साथ है।”            

उन्होंने ठेकेदारों से अनुरोध किया कि यदि उन्हें किसी अनजान नंबर से  कॉल आती है तो उसे न उठाएं। यदि कॉल के दौरान उन्हें कोई धमकी मिलती है तो तो इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दें तथा नंबर को ब्लॉक कराएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदार नीलामी में निडर होकर भाग लें। किसी भी प्रकार की धमकी या डराने के प्रयास को तत्काल पुलिस के संज्ञान में लाएं। किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर सतर्कता बरतें, इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों या गलत जानकारियों को न फैलाएं जाने का भी आह्वान किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि नीलामी प्रक्रिया के सफल आयोजन तक पुलिस विशेष निगरानी बनाए रखेगी। जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि “जिला पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है। आमजन व व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।”

Related posts

24 घंटे में रॉकी मित्तल ने तैयार किया 370 पर गाना पीएम मोदी -शाह को सैल्यूट, 370-35ए नेस्तनाबूत

Ajit Sinha

लगभग सवा महीने में बिजली उपभोक्ताओं के शिकायतों के निवारण हेतु लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी आई है: बिजली मंत्री 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: सरदार निशान सिंह फिर बने जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष, 15 प्रकोष्ठों के प्रधान और प्रभारी भी घोषित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x