अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों की संयुक्त टीम ने आज एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत जमाई कॉलोनी में एक पोकलेन व पांच अर्थमूवर मशीनों की सहायता से जमकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज की भारी तोड़फोड़ में एक धर्म स्थल सहित लगभग 150 तम्बुओं को ध्वस्त कर दिया। यह सभी के सभी अवैध रूप से अरावली के पहाड़ों पर बसे हुए थे। यहां पहले भी दो बार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा चुकी है। तोड़फोड़ के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव, एसीपी मुजेसर विवेक व एसीपी बड़खल विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व क्राइम ब्रांच की टीमें मौजूद थे। आज की तोड़फोड़ की कार्रवाई में मीडिया कर्मियों की एंट्री पर पाबंदी लगाईं गई थी।
देखा गया है कि एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद व बल्ल्भगढ़ नगर निगम की संयुक्त टीमें,और एसीपी क्राइम अमन यादव, एसीपी मुजेसर व एसीपी बड़खल विष्णु प्रसाद की पुलिस की भी टीमें पूरी तैयारी के साथ जमाई कॉलोनी के बाहर चौक पर आज सुबह लगभग 10 बजे पहुंच गई थी। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार व सप्लिन पाटिल एसीएम व ॐ वीर के समय पर नहीं पहुंचने के कारण घंटों तक निगम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ भीषण गर्मी में सड़कों के किनारे जमे रहे, कई बार पेड़ों के छावं में खड़े हुए नजर आए , तो कभी रेहड़ी व झौपड़ियों के नीचे धुप से बचते हुए नजर आए। क्या नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने जिम्मेदारी का एहसास नहीं है। उनकी वजह से लेट, आज दोपहर लगभग 12 बजे के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। आज के तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में एनआईटी नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदम् भूषण व नितिन कादयान मौजूद थे। आज एसडीओ व कनिष्ठ अभियंता की 3 अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। जिन्हें अपने-अपने पोजीशन तोड़फोड़ करने के लिए ले लिए। सबसे पहले एक धर्म स्थल तोडा गया , जिसमें एक पोकलेन व 3 अर्थमूवर मशीनों की इस्तेमाल की गई। इसके बाद लगभग 150 तम्बुओं को ध्वस्त कर दिया, जिसमें सैकड़ों लोग अवैध रूप से बसे हुए थे। बताया गया है कि इसी स्थान पर पहले भी दो बार अलग -अलग समय पर भारी भरकम तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। वावजूद इसके यह लोग यहां फिर से क्यों बस जाते है। इन्हें यहां पर बार- बार कौन बसाता है। जब नगर निगम अपनी जमीनों को खाली कराता है तो उसे अपने कब्जे में क्यों नहीं लेता, एक ही स्थान पर बार-बार तोड़फोड़ करने से निगम का पैसा व अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समय बहुत ज्यादा ख़राब होता है,और उनके अपने कार्यालय में नहीं होने पर आम जनता अपनी समस्याओं के समाधान कराने के लिए परेशान होते रहते है, पर इन्हें क्या यह तो नौकरी कुछ समय तक यहाँ करेंगे, फिर वापस कोई और शहर में चले जाएंगे , जो उनके स्थान पर आएगा, फिर से वह भुगतेगा। ऐसे अधिकारियों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments