अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2025 को कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से प्राप्त शिकायत के आधार पर राकेश, लिपिक कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर जिला फरीदाबाद व विवादित फर्म मैसर्स दीपक, मेनपावर सर्विस व अन्य नामालूम अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर, कार्यालय डीडीपीओ, पलवल तथा कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा न. 5 दिनांक 24 जनवरी 2025, धारा 43, 66 सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, धारा 316 (2) 316 (5), 318 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 7 व 13(2)13(1)(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत दर्ज किया गया है।
पंचायत विभाग से प्राप्त शिकायत में आरोप है कि कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान महालेखाकार हरियाणा से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉग इन आईडी से बिना उचित प्राधिकरण व मंजूरी के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में कार्यालय डीडीपीओ पलवल को पर्याप्त धनराशि/बजट आवंटित किया गया है। इस आवंटित धनराशि/बजट कार्यालय बीडीपीओ. हसनपुर, जिला पलवल द्वारा एक निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेन पावर सर्विस को बार-बार किए गए भुगतान के फर्जी बिल तैयार करके लगभग 50 करोड़ रुपये राशि का घपला किया गया है। इस मुकदमा में आरोपित राकेश निवासी गांव जटोली, थाना हसनपुर जिला पलवल हाल लिपिक कार्यालय बीडीपीओ. हसनपुर, जिला पलवल को एसीबी, फरीदाबाद की टीम द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय, पलवल मे पेश कर दिनांक 31 जनवरी 2025 तक पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपित से सघन पूछताछ की जा रही है। इसी मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपित सतपाल निवासी नजदीक सरकारी स्कूल रामलीला मैदान, होडल, जिला पलवल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल से दिनांक 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ में नियुक्त अनुभाग अधिकारी जो दिनांक 30.11.2024 को सेवानिवृत हो चुका है। शमशेर सिंह, सेवानिवृत्त को उसके आवास मकान न. 1846 सेक्टर 26, पंचकूला से दिनांक 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया तथा इसके उपरांत एसीबी, फरीदाबाद की टीम द्वारा घर की तलाशी की गई। घर की तलाशी पर आरोपित शमशेर सिंह, एस. ओ., सेवानिवृत के घर के कमरों की अलमारियों/बैड से कुल 3,65,36,300/-रू (तीन करोड़ पैंसठ लाख छत्तीस हजार तीन सौ रुपये) नकद व करीब 6,50,000/-रूपए के स्वर्ण आभूषण मिले है। जिनका नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया है।उपरोक्त आरोप सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल व आरोपित शमशेर सिंह, सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी, कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा को आज न्यायालय, फरीदाबाद में पेश करके उनकी पुलिस रिमांड लेने बारे अनुरोध किया जाएगा।उपरोक्त के अतिरिक्त इस मामले में संलिप्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारी व संबंधित व्यक्तियों की भूमिका बारे पूछताछ की जाएगी। मुकदमा की तफ्तीश जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments