Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम ज़िला प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: आगामी दिनों में ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इस सम्बन्ध में हरियाणा राज्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। बचाव सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार ने लोगों से सचेत होकर शीतलहर आपदा से बचाव का आह्वान किया है।डीसी अजय कुमार ने कहा कि शीत लहर के समय यथासंभव घर के अंदर ही रहे, ठंडी हवा से बचने के लिये कम से कम यात्रा करें। रेडियो व अन्य मीडिया से मौसम की जानकारी लेते रहें। बुजुर्ग और बच्चों का ठीक से देखभाल करें एवं ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपातकालिन आपूर्ति आसानी से उपलब्ध हो।

एक परत वाले कपड़े की जगह ढीली फिटिंग वाले परतदार हल्के कपड़े, हवा रोधित सूती का बाहरी आवरण तथा गर्म उनी भीतरी कपड़े पहने। शरीर की गर्मी बचाए रखने के लिये टोपी एवं जलरोधी जूतो का प्रयोग करें। सिर को ढके क्योंकि सिर के ऊपरी सतह से शरीर की गर्मी की हानि होती है और अपने फेफड़ों की सुरक्षा के लिये अपना मुंह ढक कर रखें।  गर्म तरल पदार्थ नियमित कप से पिएं, इससे ठंड से लड़ने के लिये शरीर की गर्मी बनी रहेगी।डीसी ने कहा कि शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए  पोष्टिक आहार एवं निर्जली करण से बचने के लिए शराब आदि का सेवन ना करें। शीतंदश होने पर चिकित्सक की सलाह ले जैसे संवेदनशून्यक सफेद अथवा पीले पड़े हाथ और पैरो की उंगलिया , कान की लौ तथा नाक की उपरी सतह इत्यादि।हाईपोथर्मिया (शरीर का तापमान समान्य से कम) होने  जैसे अनियंत्रित कांपना , बोलने में दिक्कत, अनिंद्रा,  मांसपेशियों में अकड़न,  सांस लेने में दिक्कत इत्यादि पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: अधिकारी अपने-2 कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें-सीएम

Ajit Sinha

एमबीए महिला ने एक ट्रांसपोर्टर का धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बना, ब्लेकमैल करके ठगे करीब एक करोड़ रूपए-अरेस्ट

Ajit Sinha

डीसी अमित खत्री ने आज हीरो मोटोकाॅर्प के निदेशक सीएसआर विजय सेठी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x