Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

Cyber Crime: ई-चालान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, न खोलें कोई अंजान लिंक वर्ना खाली हो जाएगा खाता- एएसपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: आज साइबर एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन ने आज आयोजित प्रैस कान्फ्रैंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर आमजनों के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है, इसी तरह आजकल साइबर अपराधियो नें ई-चालान के माध्यम से आमजनों को ठगी का अन्जाम दे रहे और हाल फिलहाल में ठगों ने ई-चालान के नाम पर ठगी करके आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधी आपके फोन पर एक टेक्सट मैसेज भेजेंगें जिसमें आपका ओवर स्पीड का चालान हुआ है जिस चालान की राशि को अदा करने के लिए तुरन्त इस लिंक पर क्लीक करें । यदि गलती से आप ने चालन भरने के लिए नकली बेवसाइट पर क्लिक कर दिया तो आप ट्रैफिक ई-चालान को निपटाने की बजाय साइबर अपराधियों को भुगतान कर देते हैं। एएसपी सूदन ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति धोखाधड़ी वाले लिंक या संदेश को कुछ इस तरह लिखा होता है, जैसे “आपका चालान नंबर … वाहन संख्या के लिए है.. जिसकी चालान राशि 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा उक्त ठगी में फर्जी वेबसाइट-https://echallanparivahan.in/ का इस्तेमाल किया जा रहा है,जबकि ट्रैफिक ई-चालान के लिए अधिकारिक है। https://echallan.parivahan.gov.in/ उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले आपका विश्वास जीतने के लिए, धोखाधड़ी वाले संदेश को इस तरह से तैयार करते है,जैसे ये वास्तविक हो । एएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर दे सकते है ।इसके अलावा एएसपी नें बताया कि साइबर ठगी में लोग दो तरीके से फसते हैं एक तो लालच और दुसरा डर इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति की बातो में ना आएं और किसी लोभ लालच में फंसकर साइबर ठगी के शिकार ना बनें। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपको किसी प्रकार से सोशल मीडिया इत्यादि पर ब्लैकेमल या धमकी देता है तो डरनें की जरुरत नही है और सीधा 1930 पर काल करके अपनी जानकारी दें साइबर पुलिस टीम उस पर कार्रवाई करेगी ।

Related posts

फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किए गए दस्तावेज के आधार पर प्राधिकरण की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख ट्रांसफर करने वाला पकड़ा गया।

Ajit Sinha

प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिल कर अपने प्रेमी की हत्या कर तालाब में फेक दिया था, नौ महीने बाद हुआ खुलासा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जीएसटी निरीक्षक सुमित्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज दूसरी बार 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x