

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक बिल्डर की मनमानी तथा तानाशाही से एक बुजुर्ग महिला बेहद परेशान हैं ,बिल्डर ने उनके बालकनी के सामने व उनकी बिल्डिंग की दीवार पर दीवार खड़ी करके चार मंजिल की बिल्डिंगें बना ली हैं, इस की वजह से उनके घर में घुप और हवा आनी बंद हो गई हैं, और उनके घर में अब अंधेरा ही अंधेरा रहता हैं, उसके बिल्डिंग की गंदगी गिर कर और उड़ कर उनके घर में आ जाती हैं, जिसे वह साफ़ कर-करके के बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हैं। अब ये बुजुर्ग महिला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा से इस बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं। पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत का वीडियो डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंदर शर्मा को “अथर्व न्यूज़” ने भेज दी हैं, ताकि आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी उनकी हैं।
पीड़िता बुजुर्ग महिला गिरिजा प्रसाद ने “अथर्व न्यूज़” से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 साल से प्लाट नंबर -3315, ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक फ्लेट में अकेली रह रही हूँ,उनकी उम्र 71 साल हैं, उनकी दो बेटियां हैं जोकि यहीं के आसपास की दो फ्लैटों में अपने परिवार के साथ अलग -अलग रहती हैं, और एक बेटा हैं जो बैंगलोर ,कर्नाटका में रहता हैं। उनके फ्लेट के पीछे में बालकोनी हैं, जिसमें खूब धुप -और हवा आया करती थी, अब एक बिल्डर ने प्लाट नंबर – 3332 पर चार मंजिल की बिल्डिंग बना ली हैं , इस कारण से उनके घर में हवा और धुप आनी बिल्कुल बंद हो गई हैं, और अब घर में अंधेरा ही अंधेरा रहता हैं, वह भी दिन में, रात की बात तो छोड़ ही देते हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि जिस बिल्डिंग में वह रह रही हैं,उसी बिल्डिंग की दीवार पर बिल्डर ने मनमानी करके अपनी बिल्डिंग की दीवार खड़ी कर दी हैं, जो कि बिल्कुल गलत हैं, ऐसे में बिल्डर को चाहिए था, बालकॉनी के सामने बालकॉनी ही बनानी चाहिए था , पर उसने रोकने के बाद भी, उनके बालकनी के सामने बड़ी सी दीवार खड़ी करके चार मंजिलों की फ्लेट्स बना ली हैं। इसकी वजह से उनके घर में धुप व हवा आनी बिल्कुल बंद हो गई हैं। अब चाहती हैं बिल्डिंग की दीवार तोड़ कर बालकनी बने जिससे आमने -सामने वाले को धुप और हवा मिलती रहे, जोकि हर इंसान की सेहत के लिए जुडी हुई हैं। इस मामले में बिल्डर मिस्टर खंडेलवाल से फोन पर संपर्क करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने कहा कि इस वक़्त वह मंदिर में हैं। थोड़ी देर में कॉल बैक करता हूँ , पर कई घंटे बीत जाने के भी उनका कोई कॉल नहीं आया, तो फिर से “अथर्व न्यूज़” ने उन्हें दोबारा से कॉल किया पर उन्होनें कॉल एक दम से काट दिया। “अथर्व न्यूज़” ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पीड़ित बुजुर्ग महिला गिरिजा प्रसाद की आवाज वाला वीडियो डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस राजेंद्र शर्मा को व्हाट्सअप पर भेज दी हैं , इस मामले में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना हैं कि 24 घंटे के अंदर इस साइट को चेक करके तुरंत एक्शन लेंगे।

