अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा:कोतवाली- 24 क्षेत्र सेक्टर-12 के ए ब्लॉक में पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और दोनों गुटों की तरफ से एक -दूसरों पर पत्थर बरसाए गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों गुटों के लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो गुट आपस में झगड़ते दिखाई दे रहे हैं, हाथ में डंडा भी है और एक दूसरे पर पत्थर भी फेंक रहे हैं।

इसमें कुछ लोग मौके पर मौजूद है, उन्हें शांत कराने में भी जुटे हैं। यह विवाद नोएडा के सेक्टर- 12 के ए ब्लॉक में उस समय हुआ जब सेक्टर- 41 से आए मनीष, योगेश और अंकुश ने वहां आकर गली में पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इसको लेकर इस गली में रहने वाले दशरथ के पुत्रों नीरज, सौरव और धीरज ने आपत्ति जताई और कहा कि उनके घर के सामने पटाखे न फोडे, पटाखों से उन्हें परेशानी हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ और देखते देखते हैं विवाद इतना बढ़ा की. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थर भी बरसाए।

वीडियो में कुछ लोग झगड़े को रोकने को लेकर बीच बचाव करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना कोतवाली- 24 पुलिस को दे दी. और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा मारपीट की घटना थाना- 63 में भी हुई है, जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक दुकानदार को बुरी तरह मारा पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. थाना दनकौर क्षेत्र में भी बच्चों के साथ विवाद के बाद एक युवक के साथ मारपीट की गई है, युवक की शिकायत पर कोतवाली दनकौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


