Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

हरेरा ने मैसर्स माहिरा इंफ्राटेक लिमिटिड और उसकी सहयोगी फर्मों के सभी खाते फ्रीज करने का नोटिस जारी किया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) की गुरुग्राम बेंच ने रियल एस्टेट फर्म मेसर्स माहिरा इंफ्राटेक लिमिटेड, जो पूर्व में मैसर्स साई आईना फार्म्स प्राइवेट लिमिटिड के नाम से जानी जाती थी, से जुड़े सभी खातों को फ्रीज करने का नोटिस जारी किया है। मैसर्स साई आयना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम के सेक्टर- 68 में लगभग 10 एकड़ भूमि पर ‘अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी’ प्रोजेक्ट विकसित कर रही थी।

प्राधिकरण ने बैंकों के जिला प्रबंधक को आदेश दिए हैं कि वह इस कंपनी से जुडे़ सभी बैंक खातों के विवरण उपलब्ध करवाए, साथ में सभी खातों की बैंक स्टेटमेंट भी हो। प्राधिकरण के संज्ञान में आया है कि ये खाते कंपनी द्वारा पंजीकरण के समय घोषित खातों से अलग हैं। इस महीने की शुरुआत में जिला नगर योजनाकार ने परियोजना का लाइसेंस रद्द करने का आदेश पारित किया था और हरेरा को इस बारे में सूचित करते हुए अनुरोध किया कि कंपनी से जुड़े सभी बैंक खातों को तुरंत प्रभाव से फ्रीज कर दिया जाए। रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के अनुसार, रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) को धारा 7 के तहत परियोजना का पंजीकरण रद्द करने का अधिकार है और यह प्राधिकरण द्वारा उठाया गया सबसे सख्त दंडात्मक कदम है।

हरेरा गुरूग्राम के चेयरमैन डा. के के खण्डेलवाल ने कहा कि प्राधिकरण ने माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माहिरा समूह से जुड़ी विभिन्न अफोर्डेबल हाउसिंग परियोजनाएं पंजीकृत की हैं जिनमें माहिरा होम्स-103 भी शामिल हैं। इसके अलावा, जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटिड ने सेक्टर 63ए में माहिरा होम्स, माहिरा होम्स 95, माहिरा होम्स 104 विकसित किए हैं। प्राधिकरण ने गुरुग्राम या एनसीआर में कहीं भी सभी बैंकों की किसी भी शाखा में खोले गए इन प्रमोटरों से जुड़े सभी खातों के बैंक विवरण की सत्यापित प्रतियों के साथ लिखित रूप में अथॉरिटी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।

डा. के के खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ हमने सभी बैंकों से इस कंपनी के खाते फ्रीज करने को कहा है ताकि अलाटियों की मेहनत की कमाई को कंपनी द्वारा अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने अपना पैसा इन कंपनियों के प्रोजेक्टों में लगाकर निवेश किया है, लेेकिन प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुए हैं,

इसलिए खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए कंपनी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। प्राधिकरण के इस फैसले से उन बिल्डरों को कड़ा संदेश जाएगा, जो लोगो को सब्जबाग दिखाकर उनके पैसे का निवेश करवाते हैं, कि किसी भी गलत कार्य की अनदेखी नही होगी और गलत कार्य करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ जागरूकता मुहिम जारी- डॉ सारिका वर्मा

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में रविवार को 400 बैड के अस्थाई अस्पतालों का किया उद्घाटन। 

Ajit Sinha

बदलते युग की ये कैसी कहानी: डॉ. अर्चना शर्मा का निधन बेहद अफसोस जनक- डा. सारिका वर्मा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//waufooke.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x