अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: मछली व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग ने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को अपराध शाखा सेक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं। खुद को गैंगस्टर कौशल बताते हुए आरोपित ने की थी 10 लाख रुपए फिरौती की मांग, रुपए न देने की सूरत में परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपित द्वारा धमकी देते हुए फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया एक मोबाईल फोन बरामद किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 02.12.2021 को थाना सुशांत लोक, गुरूग्राम में अभिषेक आनंद ,निवासी फ्लेट नंबर- 61, शिवालिक अपार्टमेंट I.P. Extn. Delhi हाल निवासी फ्लेट No- 1C, Tower-23M Central Park Resorts Sector-48 Sohna Road, Gurugram, उम्र 34 वर्ष ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि गत 23.11. 2021 को समय करीब 2:29 पीएम पर वह अपने ऑफिस सीएनजी बिल्डिंग नंबर-10 सैक्टर-44, गुरुग्राम में मौजूद था कि उसके मोबाईल फोन पर एक कॉल आई और उसने कहा कि अभिषेक बोल रहा है तो उसने कहा हाँ तो फिर उसने कहा मैं कौशल बोल रहा हूँ और मेरे बारे में यूट्यूब पर देख लेना उसके बाद उसने कहा कि तेरा Fisheries का काम है सिरमथला में तो उसने कहा हाँ तो फिर उसने बोला कि 7 दिन के अंदर ये जमीन छोड़ के हरियाणा के बाहर जाकर काम करना है करो पर यहाँ काम करना है तो 10 लाख रुपए देने होंगे, जगह और समय बता देगा और बोला कि जब ये पैसे देने होंगे तब उसको फोन करेगा। पैसे नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को खत्म कर देंगे। उसके बाद गत 26.11.2021 को समय 10:49 एएम पर व 10:50 एएम पर उसके पास उसी नंबर से कॉल आई जो उसने नहीं उठाया। उसके बाद गत 01.12.2021 को वह अपने ऑफिस सीएनजी बिल्डिंग नंबर- 10 सेक्टर-44, गुरुग्राम में मौजूद था कि उसी नंबर से समय 12:33 पीएम पर मेरे पास कॉल आई जिसने मेरे को बहुत सारी गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस शिकायत पर थाना सुशांत लोक में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरूग्राम की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुकदमे में फोन करके जान से मारने की धमकी देने व 10 लाख रुपयों की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपित को कल 03.12.2021 को नजदीक भौंडसी नाका, जिला गुरूग्राम से अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है। आरोपित की पहचान सचिन कुमार उर्फ कालू निवासी गाँव रेशहरी, जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।उनका कहना हैं कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मुकदमे में शिकायतकर्ता ने उसके रिलेटिव के खेत किराए पर लेकर वहां मछली पालन का कम किया हुआ है। आरोपित अपने रिलेटिव के मोबाईल फोन से उपरोक्त मुकदमे में शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर ले लिए व उपरोक्त मुकदमे की वारदात को अंजाम दिया।आरोपित द्वारा उपरोक्त मुकदमे में धमकी देते हुए फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से बरामद किया है। जांच जारी हैं।

