Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

मादक पदार्थों के तस्करो पर कसा पुलिस का शिकंजा, 5 तस्कर गिरफ्तार, 65 किलो से ज्यादा गांजा बरामद  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
गौतम बुद्ध नगर पुलिस इन दिनो मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही। इस अभियान में तहत  गौतमबुध्द कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 मादक पदार्थ के तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लगभग पाँच लाख का 65 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट कि धाराओ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े एजाज पुत्र इरशाद और शिवम पुत्र राजकुमार को कोतवाली बिसरख ने आशियाना अपार्टमेन्ट सोसायटी शाहबेरी से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि एजाज कब्जे से 32 किलो और शिवम के पास से 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस गांजे की कीमत 5 लाख के करीब है। पुलिस ने गाँजा बेचने से मिले 9000 रूपये बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि नोएडा-एनसीआर काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल रहने की बात कबूली है। ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले  अब्बास उर्फ अरबाज पुत्र अबरार शहबाज पुत्र शमशाद को गांजे की सप्लाई के लिए ले जाए जा रहे एक किलो 600 ग्राम गांजे के साथ कौशल्या चौराहे के पास नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।

थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर गिरफ्तार कर उसके  कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि नया गाँव निवासी सोनू पुत्र मुन्ना के हल्दौनी मोड आजाद जूस कार्नर के सामने से गिरफ्तार किया गया। एडीसीपी का कहना है कि मूल रूप से बलिया का रहने वाला सोनू गांजे कि पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट कि धाराओ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी की आज गला दबाकर हत्या कर दी, सनसनीखेज वारदात के वक़्त दोनों बच्चे स्कूल गए थे।

Ajit Sinha

दिल्ली के सीपी राकेश अस्थाना ने शुक्रवार से शुरू किया ओपन हाउस, सुनी कर्मियों की शिकायतें, समाधान किया। 

Ajit Sinha

अपनी मर्जी से शादी करने नाराज परिजन ने अपनी ही लड़की की खौफनाक साजिश के तहत गला घोंट कर हत्या दी, जला दिया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!