Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में आज सैकड़ों लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन।    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कॉलोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के नेत्तृव में सैकड़ों लोगों के तदाद में आज अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड के ग्रीन फिल्ड कार्यालय के बाहर पानी की आपुर्ति ठप्प ना होने के कारण जमकर प्रदर्शन किया। इस कालोनी में लगभग एक हफ्ते से पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद थी। इस दौरान एक ज्ञापन यूआईसी एस्टेट मैनेजर कर्नल रिकी  को सौपा। इस मामले में जब यूआईसी के महाप्रबंधक प्रवीण चौधरी का कहना हैं कि पिछले दिनों हुड्डा की पानी की पाइप लाइन टूट गई थी, इस कारण से ग्रीन फिल्ड के निवासियों को पानी की किल्ल्तों का सामना करना पड़ा हैं। अब वह पाइप लाइन आज शाम के साढ़े 4 बजे से बिल्कुल ठीक हो गई हैं, एकाद दिन उसमें गंदा पानी आएगा। इसके बाद साफ़ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। 

प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों के लगातार पिछले 8 -10 दिनों से उनके पास फोन आ रहे थे कि ब्लॉक ए , बी व सी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही  हैं, इस कारण से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बाबत लोगों ने अपने स्तर पर कई बार यूआईसी के कार्यालय में जाकर पानी की सप्लाई ना होने की शिकायतें दर्ज करवाई पर उनकी शिकायतों पर  कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कारण से ग्रीन फिल्ड के निवासियों ने आज उनके नेतृत्व में यूआईसी के कार्यालय बाहर मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा। उनका कहना हैं कि लोगों की जिंदगी पानी के बिना बिल्कुल बेकार हैं,पानी के बिना ना तो बाथरूम जा सकतें हैं, ना नहा सकतें हैं, ना ही कपडे धो सकतें, ना ही घरों की सफाई कर सकतें हैं। आप ये तो साफ़ तौर पर कह सकतें हैं कि पानी के बिना इंसान की जिंदगी बेकार हैं।

उनका कहना हैं कि यूआईसी की लापरवाही के चलते लोगों को मोटे  पैसे खर्च करके पानी की बोतलें महंगी दामों में खरीदने पड़ते हैं, लोगों को टेंकरों से औने पौने दामों में जरुरत को पूरा करने के लिए खरीदना पड़ रहा हैं। इस बारे में यूआईसी के महा प्रबंधक प्रवीण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों हुड्डा की पानी की पाइप लाइन टूट गई थी, इस कारण से ग्रीन फिल्ड के निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब वह पाइप लाइन आज सांय साढ़े 4 बजे ठीक हो गई हैं, एकाद दिन तो पाइप लाइन में गंदे पानी की  सप्लाई  आएगी।  इसके बाद साफ़ पानी आने लगेगा। इस दौरान उनके साथ गजेंद्र शर्मा, शिव भरद्वाज, अजय आनंद , कुलवंत सिंह ,  किशन सिंह , विजय चावला,  नीतू , सोनम, पारुल बाबा , रेखा रस्तौगी , सरोजनी कॉल, कंगना, सॉकर सिंह ,सुप्रिया तिवारी , कत्याल , संगीता अग्रवाल , हर्षा पुगलिया, राकेश गुप्ता, गांगुली , वी के टंडन , नूतन शर्मा ,सागर चौहान ,आनंद राज के अलावा आदि लोग मौजूद थे।            
    

Related posts

फरीदाबाद : डीटीपी व ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम इंफोर्स्मेंट ने संयुक्त रूप से यमुना नदी, सेहतपुर में विकसित, अवैध कालोनी में तोड़फोड़।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन स्थित नेशनल हाइवे दो पर तेज रफ़्तार जाइलो गाड़ी ने तीन महिलाओं को कुचला, एक मौत, दो गंभीर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: हरियाणा में सभी प्रतिबंध हटा कर सीएम मनोहर लाल ने लाखों व्यापारियों को पहुंचाई राहत : जगदीश भाटिया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!