Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: तिगांव क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच हुई खुनी संघर्ष, जमकर चली चाकू व गोली,6 अधिक लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: शुक्रवार की रात तिगांव थाना क्षेत्र में एक निर्माण बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खुनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को चाकू और गोली लगी हैं। क्यूंकि दोनों पक्षों मैं जमकर चाक़ू और गोलियां चली हैं। बताया जाता हैं कि दोनों पक्ष के लोग आपस में पडोसी हैं और लम्बें समय से इनकी आपसी रंजिश चली आ रही हैं। ईलाज के लिए सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं जहां पर इस वक़्त इन सभी घायलों का ईलाज चल रहा हैं। 

पुलिस के मुताबिक सुमेर सिंह और जय किशन वर्मा आपस में दोनों पडोसी हैं और इनकी आपस में लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। इनमें से एक पक्ष का निर्माण कार्य चल रहा था जिसका दूसरे पक्ष के लोग विरोध कर रहे थे। ये विरोध इतना ज्यादा बढ़ गया की,सुमेर सिंह के लड़के ने जय किशन वर्मा और उसके परिवार के सदस्यों को चाकुओं से वॉर कर लहूलुहान कर दिया। इस चाकु बाजी में जय किशन वर्मा सहित इसके परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायल जय किशन वर्मा के परिवार के सदस्यों ने सुमेर सिंह के पक्ष पर गुस्से में ताबड़ तोड़ गोली चला दी,इस कारण से इस पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना लगभग रात नौ बजे की हैं। इस प्रकरण में तिगांव थाने के एसएचओ योगेंद्र का कहना हैं कि यह घटना रात लगभग साढ़े 8-नौ  बजे की हैं। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लगभग 5 -6 लोग घायल हुए हैं और इस झगड़े में चाकू और गोली चली हैं। इनमें से अभी किसी भी पक्ष के ब्यान नहीं आए हैं। अब घटना स्थल की सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएगें और अभी  इसके आगे की कार्रवाई जारी हैं।   

Related posts

फरीदाबाद: स्कूल मालिक से फिरौती मांगने के उद्देश्य से अपहरण के सनसनीखेज मामले में एक और आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार फुटपाथ पर पेड़ से टकराई और फिर खंभे पर जा टकराई.पेड़ टूट कर मर्सिडीज़ कार पर गिर गया

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज फरीदाबाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह और एक पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!