Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरों को रिकार्ड उपलब्ध करवाकर जांच में पूर्ण सहयोग करने के सभी विभागों को दिए निर्देश। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विभागों के अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य चौकसी ब्यूरो के अन्वेषण अधिकारियों को जांच के दौरान संबंधित रिकार्ड उपलब्ध करवाकर पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागाध्यक्ष, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव, सभी मंडल आयुक्त एवं जिला उपायुक्त,पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के अलावा राज्य के सभी बोर्ड एवं कारपोरेशन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कई बार चौकसी जांच के संबंध में जांच अधिकारियों को रिकार्ड समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है जिस कारण चौकसी जांच को समय पर पूर्ण करने में काफी देरी होती है तथा अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जांच से संबंधित रिकार्ड या सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि उक्त हिदायतों की दृढ़ता से पालना करने बारे निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

ओवर लोड़िंग, अवैध खनन, रोडवेज किमी स्कीम जैसे बड़े-बड़े घोटाले करके भाजपा ने प्रदेश को जमकर लूटा: दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ की बैठक,ईमानदारी से करे काम

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी के संगठन में विस्तार, 6 जिला प्रधानों समेत 35 पदाधिकारियों की नियुक्ति।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!