Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: नहरपार मोर्चा व ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर. डबल्यू .ए॰ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौपा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नहर पार मोर्चा व ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ओफ आर. डबल्यू. ए॰ के पदाधिकारियों,सदस्यों व ट्रस्टियों ने शनिवार को राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाक़ात की व नहरपार ग्रेटर फ़रीदाबाद क्षेत्रों में सिटी बस चलाने के लिए रूट व स्टॉप्स के बारे में ज्ञापन दिया। परिवहन मंत्री ने बस जल्दी ही प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया । ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर. डबल्यू. ए॰ की ओर से निर्मल कुलश्रेष्ठ व नहरपार मोर्चा की ओर से महिपाल आर्य, सरपंच मिर्ज़ापुर के साथ अरुण यादव,राजेश मुड़गिल, शोभना, प्रेरणा,राजकुमार गुप्ता व अधिवक्ता विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन दिया।

निर्मल कुलश्रेष्ठ ने ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसाइटियों व अम्मा हॉस्पिटल के रूट व महिपाल आर्य ने गावों के रूट व स्टॉप्स के बारे में मंत्री  को अवगत कराया जिसकी रूप रेखा ग्रेफा व नहर पार मोर्चा के मुख्य ट्रस्टियों सुश्री रेणु खट्टर, दिनेश चंदिला,रोहित रावत,अरुण भारतीय व अधिवक्ता विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने विभिन्न संस्थाओं व लोगों से विचार विमर्श कर बनाई है। कुलश्रेष्ठ व  महिपाल ने नगर निगम द्वारा नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों से पिछले दस से भी अधिक वर्षों का टैक्स वसूल करने का मुद्दा उठाया व मंत्री को बताया कि नहरपार ग्रेटर फ़रीदाबाद में इस बाबत बहुत ज्यादा रोष है व लोगों को घर ख़रीदने व बेचने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने तुरंत इस मुद्दे पर निगम कमिश्नर को फ़ोन पर अवगत कराया व कमिश्नर से बात कर आश्वासन दिया की इसे जल्द ही ठीक करवा दिया  जाएगा।

Related posts

सूरजकुण्ड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार से फ्रॉड करने वाले शातिर ठग को दिल्ली के शाइनबाग इलाके से किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

120 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

Ajit Sinha

जीवन को संभालने के लिए योग बड़ा उपयोगी – राजेश नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!