Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद में बाला जी केमिस्ट की दुकान पर अवैध रूप से गर्भ पात की दवाई बेचने के जुर्म में गौरव अरेस्ट, सील। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड थाना पुलिस ने बाला जी केमिस्ट की दुकान पर अवैध रूप से गर्भपात की दवाई रखने और ऊंचे दामों में इस दवाई को बेचने के जुर्म में अरेस्ट किया हैं। इस प्रकरण में तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं। जिनके नाम गौरव,शिव कुमार निवासी भारत कॉलोनी व योगेश निवासी राजीव कालोनी , ओल्ड फरीदाबाद हैं। यह मुकदमा  डा. हरीश कुमार , डिप्टी सीएमओ  पीएनडीटी ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज करवाया हैं। इसमें मुख्य आरोपित गौरव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। 

पुलिस की माने तो तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा न. 327 दर्ज किया गया हैं जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 , 420 , 120 बी, 3, 4 , 5, एमटीपी एक्ट , अंडर सेक्शन 15 ( 2 ), 15 ( 3 ), इंडियन मेडिकल कॉउन्सिल , एक्ट ( 18 ) ड्रग एन्ड कास्मेटिक एक्ट , अंडर सेक्शन ( 26 ) ड्रग प्राइस कण्ट्रोल के तहत ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज किया गया हैं। इस मामले बालाजी केमिस्ट की दुकान के संचालक गौरव को अरेस्ट कर लिया हैं। खबर के मुताबिक बाला जी केमिस्टको सील कर दिया गया हैं।       

Related posts

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने आज एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक की पेशी के दौरान उन पर जुर्माना लगाया जोकि दुर्भाग्यवश बिल्कुल गलत है-सुनील खटाना

Ajit Sinha

हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले एनएच नंबर 10 (हिसार-रोहतक-दिल्ली) और एनएच 44 (अंबाला-पानीपत-दिल्ली) पर यात्रा करने से बचें-डीजीपी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!