Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

“सच्चा मित्र वही जो समय पर काम आए” इस वायरल वीडियो जरूर देखें, एक डूबते हुए कुत्ते को उसका साथी कैसे बचाता हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:आईएफएस अधिकारी सुधा रमण ने एक वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं जो मात्र 30 सेकंड का हैं। इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं कि एक ब्लैक रंग कुत्ता पानी में कूद कर डंडे को मुंह में पकड़ कर लेता हैं और वापिस लौटते वक़्त पानी के बहाव में उसका  कदम लड़ खड़ा जाता हैं और पानी के बहाव में बह जाता हैं और निचे की तरफ जाने लगता हैं। इस नज़ारे को दूसरा दोस्त कुत्ता देख लेता हैं और पानी में बह रहे अपने दोस्त ब्लैक कुत्ते को बचा लेता हैं। इस वीडियो को आप एक बार जरूर देखें। आईएफएस अधिकारी सुधा रमण ने अपने कैप्शन में लिखा हैं  


“सच्चा मित्र वही जो समय पर काम आए”  “WA के माध्यम से एक दोस्त द्वारा साझा की गई”  इस वीडियो को 8 अक्टूबर-2020 को अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं ये वीडियो को अब तक 26 से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों लोग रिट्वीट व कमेंट कर चुके हैं। 

Related posts

दिल्ली को महिलाओं को सुरक्षित करने की मुख्यमंत्री की पहल, पुराने डीटीसी व क्लस्टर बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Ajit Sinha

हाथी ने गाड़ी के टायर को बनाया फुटबॉल और कुछ ऐसा खेलता आया नजर, देखें वायरल वीडियो

Ajit Sinha

सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के सरकारी स्कूल के बारहवीं के हाई परफॉर्मर्स से मिले

Ajit Sinha
error: Content is protected !!