Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: 15 सालों के बाद बलात्कार के सजा यापता एक कैदी पकड़ा गया,जमानत के बाद से फरार चल रहा था

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सारन थाना पुलिस ने आज सोमवार को एक बलात्कार के आरोपित को 15 साल के बाद गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपित अदालत से सजा यापता कैदी हैं, जोकि हाईकोर्ट से वर्ष -1998 में जमानत पर बाहर आया था। तभी से यह आरोपित फरार चल रहा रहा था। आरोपित शख्स का नाम साकिर  खान निवासी नंगला एनक्लेव, बढ़ाना चौक ,एनआईटी फरीदाबाद है पर इस आरोपित को पुलिस ने गाँव उटावड़, जिला पलवल से गिरफ्तार किया गया है। 

एसएचओ शैफुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष -1998 में एनआईटी में एक रेप का केस दर्ज किया गया था जोकि अब थाना सारन हैं। इस केस में आरोपित साकिर खान निवासी नंगला एनक्लेव, भड़ाना  चौक एनआईटी फरीदाबाद हैं। इस आरोपित को पांच साल की अदालत से सजा हुई थी। इसके बाद यह आरोपित हाईकोर्ट में चला गया और उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद से यह आरोपित अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके बाद अदालत से रि-अरेस्ट वारंट भी जारी किए थे। बार बार तलाशने के बाद भी यह आरोपित अपना ठिकाना बदलता रहा। अब इस आरोपित साकिर खान को एक सूचना के आधार पर गांव उटावड़ , जिला पलवल से गिरफ्तार किया हैं। 

Related posts

पुलिस और इंटरस्टेट गैंग के लुटेरे के साथ हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

Ajit Sinha

फरीदाबाद :महारानी अहिल्याबाई के 293 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री नारायण सेवा समिति कौराली द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का किया आयोजन

Ajit Sinha

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गो को अरेस्ट कर, इनके कब्जे से 2 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!