Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

सिरफिरे ने उजाड़ा परिवार, मां-बाप, बहन और दो भाइयों को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक एक 22 वर्षीय सिरफिरे शख्सने अपने घर के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. देर रात तकरीबन 3 बजे उसने माता-पिता, बहन और दो भाइयों को सोते वक्त ही मार डाला. इतना ही नहीं इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शख्स ने खुद भी ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपित का नाम रोशन था.दरअसल, रोशन ने देर रात तकरीबन 3 बजे अपने पिता रूपदास, माता संतोषी बाई, बहन कामनी के अलावा दो भाई ऋषि और रोहित को सोते वक्त ही कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया.इस पूरे मामले में सीएसपी प्रवीण राय ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से कमजोर था. प्रत्यक्षदर्शी और रिश्तेदारों ने बताया कि तकरीबन रात 3 बजे उसने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने माता-पिता और बहन-भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. थोड़ी देर बाद उसने खुद मुख्य सड़क पर आकर ट्रक के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी. पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस अधिकारी ने साफ किया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी हकीकत सामने होगी.इस जघन्य कांड को अंजाम देने के बाद शख्स ने खुद आत्महत्या कर ली. वहीं, उनके परिजनों को अब तक यह समझ में नहीं आ रहा है कि ये सब कुछ कैसे हुआ. शख्स के परिजन और उसके चचेरे भाई आकाश ने बताया कि बीती रात रोशन काफी परेशान था और घर आने के बाद उसे पता चला कि उसने अपने परिवार के लोगों को जान से मार दिया है.इसकी सूचना आकाश और उसके पिता ने आसपास के लोगों को दी और फिर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए जिले के सिविल अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related posts

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की हैं -जरूर पढ़े

Ajit Sinha

हवलदार पद के लिए 137 पुलिसकर्मियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा, डीसीपी ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

Ajit Sinha

क्राइम ब्रांच ,साइबर सेल ने गुम हुए 110 मोबाइल फोनों को तलाश कर असली मालिकों को सौपा , पुलिस का किया धन्यवाद। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!