Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का किया धन्यवाद। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिला प्रशासन ने आज ग्रीन फिल्ड कालोनी को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया हैं, सिर्फ उसी स्थानों को सील किया जहां पर बाकई में कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं। कंटेनमेंट जोन का ग्रीन फिल्ड कालोनी में दायरा छोटा करने का मामला सबसे पहले “अथर्व न्यूज़ ” ने उठाया था। बाद में ग्रीन फिल्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने इसी आईडिया को दिए गए ज्ञापन में दर्शा कर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को सौपी थी और इसके बाद कृष्ण पाल गुर्जर ने नोडल अधिकारी एंव उप सिविल सर्जन डा. राम भगत को निदेश दिए थे कि ग्रीन फिल्ड कालोनी में जहां जरुरत हैं

वहीँ सील किया जाए बाकि के एरिये को पूर्ण रूप से खोल दिया जाए और ग्रीन फिल्ड कालोनी को आज पूर्ण रूप से खोल दिया गया हैं। ग्रीन फिल्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स  एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व नगर निगम के वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी, विजय बैंसला व अथर्व न्यूज़ का तहे दिल से धन्यवाद किया हैं।  

प्रधान आकाश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण पिछले दो महीनों से ग्रीन फिल्ड कालोनी को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ था। इस कारण से ग्रीन फिल्ड कालोनी में सभी कारोबार बंद थे। यहां तक की जिन बिल्डरों ने ग्रीन फिल्ड कालोनी में निर्माण कार्य कर रहे थे उनके निर्माण आधे अधूरे पड़े थे और मजदूर लोग काम नहीं मिलने के कारण इस कालोनी से पलायन कर रहे थे। अपने मजदूरों को पलायन करते हुए देख कर बिल्डर बेहद दुखी और परेशान थे। उनका कहना हैं कि बिल्डरों की इस समस्याओं को बारिकी से समझते हुए “अथर्व न्यूज़ ” ने डीसी यशपाल यादव से बात की और अपने पोर्टल पर एक खबर लिखी कि ग्रीन फिल्ड कालोनी का दायरा लगभग 437 एकड़ में हैं,

इस कालोनी में लगभग 8000 बिल्डिंगें हैं,इस कालोनी में आबादी लगभग 25000 लोगों की हैं, इस कालोनी में 130 गेट हैं जिनके अंदर में लगभग 190 गालियां हैं, इतने बड़े कालोनी को गिने चुने कोरोना संक्रमित केसों के मिलने से पूरे ग्रीन फिल्ड कालोनी को सील करना उचित नहीं हैं, इस लिए जहां जरुरत हो उसी स्थान , रास्ते या गली को सील करे। “अथर्व न्यूज़” के इस खबर पर ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों,उनके एसोसिएशन और जिला प्रशासन ने मुहर लगा दी और आज उन इलाकों को सिर्फ सील किया गया जहां पर बाकई कंटेनमेंट जॉन की जरुरत हैं। इस लिए ग्रीन फिल्ड बिल्ड़र एंव प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, नगर निगम के वरिष्ठ उप -महा पौर देवेंद्र चौधरी, विजय बैंसला और अथर्व न्यूज़ का तहे दिल से धन्यवाद किया हैं।        

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, फोड़ने और उपयोग पर रोक: जिलाधीश

Ajit Sinha

फरीदाबाद : आंगनवाड़ी केंद में पढ़ने वाली पहली क्लास की छात्रा से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं, केस दर्ज, फरार।

Ajit Sinha

पलवल: उपायुक्त ने कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर जिला में किए कंटेनमेंट जोन घोषित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!