Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

दिल्ली की दादी ने सीएम मनोहर लाल को ट्विटर पर जन्म दिन की बधाई क्या दी ,पुलिस उनकी पोती घर जन्म दिन मनाने पहुंच गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:दिल्ली में रह रही नीतू सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर एक ट्वीट करके बधाई देने के साथ ही यह भी लिख दिया कि गुरुग्राम के कृष्णा कालोनी में रहने वाली उनकी पोती एलिना राठौड़ का भी जन्मदिन 7 मई को है। इस ट्वीट के संबंध में गुरुग्राम में रहने वाले परिवार के किसी भी सदस्य को भनक भी नहीं थी। यहां तक कि खुद दिल्ली से ट्वीट करने वाली दादी नीतू को भी यह अंदाजा नहीं था कि उनका साधारण से तरीके से किए गए ट्वीट का असर यह होगा कि बीजेपी की आई टी एवं सोशल मीडिया टीम तथा पुलिस सच में बच्ची का जन्म दिन मना ने पहुंच जाएगी।दरअसल 5 मई को नीतू सिंह राठौड़ द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्विट किए जाने के बाद बीजेपी की प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया टीम ने इसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। आईटी संयोजक अरुण यादव ने इस संबंध में पहले से ही जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्य में जुटे दयानंद कालोनी में रह रहे आईटी प्रदेश सह संयोजक अरविंद सैनी से बात की।

मुख्यमंत्री को किए गए ट्वीट अनुसार जन्मदिन मनाने की सुखद योजना भी दोनों ने बनाई। अरविंद सैनी ने भोजन वितरण में जुटे संघ के स्वयंसेवक महेश डावरा, प्रियव्रत भारद्वाज व दीपक को साथ लेकर केक व गिफ्ट आदि खरीदे। इसके बाद पुलिस को इस संबंध में बताया। संबंधित थाना के एसएचओ वेद पाल ने भी क्षेत्र में मौजूद पीसीआर को इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम और बीजेपी आईटी टीम बच्ची का जन्मदिन मनाने गुरुग्राम की कृष्णा कालोनी की गली नंबर 6 के मकान नंबर 225/12 के सामने पहुंची। टीम ने चुपचाप घर के दरवाजे को सैनेटाईज किया और गुब्बारे से सजाया। इसे देखकर जब एलिना के पिता अशीष बाहर आए तो चौक गए। जब उन्हें बताया गया कि दिल्ली से उनकी मम्मी नीतू ने आपकी बेटी के जन्मदिन की सूचना मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट करके दी थी। इस पर वे खुशी से झूम उठे। थोड़ी देर में 6 वर्षीय एलिना, उनकी माता नीचे आई। पीसीआर पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने सभी को मास्क पहनने के लिए दिए। फिर केक काटा।इस सुखद सरप्राइज को पाकर खुश हुए परिवार ने मुख्यमंत्री, पुलिस और इस काम को सिरे चढ़ाने वाली बीजेपी आईटी टीम का आभार जताया। एलिना के पिता आशीष ने कहा कि एक साधारण से ट्वीट और एक साधारण परिवार का भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल कितना  ध्यान रखते हैं, आज एहसास हो गया। मुख्यमंत्री को ट्वीट करने वाली एलिना की दिल्ली में मौजूद दादी को भी जब जन्मदिन की वीडियो भेज कर जन्मदिन मनाने की सूचना दी गई तो उन्होंने भी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, पुलिस प्रशासन व बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Related posts

थाना डीएलएफ सेक्टर -29 के एसएचओ रवि थाना को मिला ‘Best SHO Of The Month East Zone3(May-2025)’  का पुरस्कार।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : आयुध डिपो के 900 मीटर के दायरे में शुक्रवार को विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय पर बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद, नीमका जेल का वार्डन बंद मकानों में चोरी की वारदातों को देता अंजाम,गुरुग्राम पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!