Athrav – Online News Portal
राष्ट्रीय विशेष हरियाणा

सलूट: लॉकडाऊन में 4 कांधे देने रिश्तेदार न आ सके तो अंतिम संस्कार की महान सेवा का कार्य भी कर रही है हमारी पुलिस।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
लॉकडाउन के दौरान आपने पुलिस के लोगों को भूखे को खाना खिलाते और जरुरत मंद बंदों को राशन बांटते हुए अक्सर देखा होगा, इन दिनों इस तरह की तस्बीरें अक्सर देखने को मिल रहा हैं, जरुरत मंद को दवाइयां देते हुए भी देखा होगा. बिछड़े हुए लोगों को आपस में मिलाते हुए भी देखा हैं पर एक तस्बीर इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा हैं जिसमें देखा गया हैं कंधे देने के लिए जब उनके अपने 4 लोग नहीं जुटे तो दो पुलिस के लोग एक मरे हुए इंसान को कंधा देकर अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए। इस तस्बीर को आईपीएस पंकज नैन ने ट्विटर पर वायरल किया हैं यह तस्बीर रात लगभग 10 बजकर 38 मिनट,दिनांक 15 अप्रैल 2020 को पर अपलोड किया हैं जिसे काफी लोग देख रहे हैं और इन पुलिस कर्मियों को सलूट कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं कि यह तस्बीर हरियाणा के हांसी जिले की हैं.

Related posts

केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर पूरे देश में कराई जाएगी जातीय जनगणना 

Ajit Sinha

उधार लो औऱ आगे बढ़ो, उधारी पर धंधा चमकाओ, अपने पैसों से धंधा नहीं, एशिया के सबसे अमीर आदमी बन जाओ -कांग्रेस

Ajit Sinha

यूनियन बैंक में 17 लाख रूपए की डकैती डालने के मामले में गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर सोनू छाबा सहित पांच डकैत अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!