Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद में एक चलती स्कूल बस में लगी भयंकर आग, जलती हुई बस को आप स्वंय देख सकते है, इस वीडियो में। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:बड़खल पुल के निकट आज सुबह तक़रीबन 12 बजे दिन में एक चलती स्कूल बस में भयंकर कर आग लग गई। आग इतना जबरदस्त था कि उसका अगला हिस्सा तक़रीबन पूरा का पूरा जल कर ख़ाक हो गया। लगी आग की सूचना मिलते ही नजदीक के अनखीर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल की गाडी को बुला कर आग पर काबू लिया।

इस घटना के वक़्त पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां के सभी रास्ते को बंद कर दिया और कतार में खड़ी  सभी  वाहनों को दूसरे रास्ते से निकलना शुरू कर दिया। बस में लगी का आग का वीडियो आप स्वंय इस खबर में प्रकाशित वीडियो को देख सकते हैं।  

पुलिस के मुताबिक बड़खल पुल के नीचे आज तक़रीबन 12 बजे एक चलती स्कूल बस में शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। यह बस बिल्कुल खाली थी और इस बस में एक भी स्कूल  बच्चा नहीं था। यह गुरुग्राम के एक स्कूल की बस थी जोकि फरीदाबाद के एक वर्कशॉप में ठीक करवा कर उसे गुरुग्राम ले जाया जा रहा था। अचानक उसमें से धुंआ निकालनी शुरू हो गई।

जैसे ही बस से ड्राईवर नीचे उतरा तो उसमें से तेज आग की लपटें निकलनी शुरू गई और देखते ही देखते पूरा का पूरा बस जल कर ख़ाक हो गया।   

Related posts

फरीदाबाद: ड्यूटी तैनात पुलिसकर्मियों ने आमजनों के साथ मनाई दिवाली, बाटी खुशियों, शहर वासी इनका करें सम्मान।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :सूरजकुंड के लेकवूड में दिल्ली की निजी कंपनी के लड़की एचआर हेड से एक शख्स ने किया जबरन बलात्कार, गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रदेश के सभी प्रमुख छात्र संगठन करेगे अप्रत्यक्ष चुनावो का बहिष्कार,प्रत्यक्ष चुनावो की लड़ाई रखेगी जारी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!