Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

नए पुलिस कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्तव ने कार्यभार संभालते ही दिखाए तेवर, कहा- दंगा फैलाने वालों पर चलेगा मर्डर का केस

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में नए पुलिस कमिश्‍नर ने आज अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते हुए एसएन श्रीवास्‍तव ने दिल्‍ली हिंसा के प्रति अपने तेवर से जता दिया है कि किसी भी सूरत में हिंसा फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्‍होंने अमूल्‍य पटनायक से कार्यभार लेते हुए कहा कि हम दंगाइयों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज करेंगे।

नए पुलिस आयुक्‍त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव वापस आए। दंगाइयों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो रही है। इससे वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकेंगे।



बता दें कि दिल्ली पुलिस के नए मुखिया वरिष्ठ आइपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव एक मार्च से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को ही जारी कर दी थी। वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए ।

Related posts

दिल्ली सरकार निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को एकमुश्त 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी: अरविंद केजरीवाल  

Ajit Sinha

नई दिल्ली: पंजाब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी श्रीमती बलबीर सोढ़ी (रानी)

Ajit Sinha

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: भारत रतन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज प्रात निधन हो गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!