Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

दुकानदारों ने एक शख्स को 200 -200 के नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: रविवार देर सांय के वक़्त एनएच-3 में 200 -200 के नकली नोट चलाते हुए एक शख्स को लोगों ने पकड़ कर एनएच -3 पुलिस चौकी की पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया हैं कि पकड़ा गया शख्स बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण नशे में हैं, वावजूद इसके पुलिस आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं। इस प्रकरण में पुलिस से ज्यादा जानकारी के लिए एसएचओ और चौकी इंचार्ज के फोन पर संपर्क किया गया पर इन दोनों ने अपना फोन नहीं उठाया। 

लोगों की माने तो एनआईटी के एनएच -3 की मार्किट में रविवार शाम तक़रीबन 8 -9 बजे के एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए इनमें से एक शख्स अपने बाइक पर से उत्तर कर मार्किट  में  पहुंच गया और वह  शख्स अपने हाथ में 200 -200 के नकली नोट लेकर सामानों की खरीदारी करने लगा. यह शख्स  जितनी भी दुकानों पर सामानों की खरीदारी करने के लिए गया, वह सभी दुकानदारों को 200 -200 के नोट धड़ल्ले से दिए जा रहा था। एक दूकानदार को दिए गए 200 के नोट पर शक हुआ की यह नोट नकली हैं फिर उसने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक -एक बाकि के दुकानदार लोग भी वहां पर इकठ्ठे हो गए।



इसमें तो कुछ ऐसे भी दुकानदार थे जिसको इस शख्स ने 200 -200 के नोट देकर सामानों की खरीदारी की थी,इस तरह से पुलिस ने उसके पास से 200 -200 रुपए सात नकली नोट बरामद किए हैं। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जहां पर पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रहीं हैं। फिलहाल पुलिस चौकी में अपना चेहरा छिपाता दिखाई दे रहा यह वहीँ हैं जिसे पुलिस ने नकली  नोट चलाने के जुर्म में हिरासत में लिया  हैं।     
 

Related posts

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का बड़खल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो, कई जगहों पर रास्ते हो सकते हैं बाधित, जरा संभल कर चले।

Ajit Sinha

इंडियन बैंक के लूटेरे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,गिरफ्तार, दूसरा फरार-देखें वीडियो

Ajit Sinha

मोबाइल विवाद में डबल मर्डर और दो युवकों की हालात गंभीर, पुलिस कार्रवाई में जुटी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!