Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

मानव रचना के छात्र ने दिया ब्लड कैंसर पेशेंट के नया जीवन,2017 में करवाया था डोनेशन के लिए रजिस्टर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र तेजस्व तंवर ने स्टेम सेल डोनेट कर Acute Myelogenous Leukaemia (ब्लड कैंसर) से पीड़ित 35 वर्षीय महिला को नया जीवन दिया। तेजस्व ने डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन और जीवनदायिनी फाउंडेशन के तहत होने वाले बोन मैरो ड्राइव में 2017 में दात्री फाउंडेशन में अपना नाम दर्ज करवाया था। तेजस्व ने कहा, यह ब्लड डोनेशन जैसा ही है और इसमें कोई रिस्क नहीं है।



बेहद उत्साहित तेजस्व ने अपनी मां रेनू तंवर का धन्यवाद किया जिन्होंने उसे स्टेम सेल डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। तेजस्व ने सभी छात्रों से कहा अगर रजिस्टर करने के बाद आपका नंबर आता है तो स्टेम सेल डोनेट करने जरूर जाएं, ताकि किसी की जिंदगी बच सके।इस दौरान बोन मैरो ट्रांस्प्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. प्रशांत मेहता ने भी छात्रों को स्टेम सेल डोनेशन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हनु भारद्वाज, ज्योति प्रुथि, शिवानी वशिष्ठ, जीवनदायिनी फाउंडेशन से मधुलिका और दात्री फाउंडेशन के वोलंटियर्स मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद:महिला अपने प्रेमी से घर में पति को गोली मरवाने के आरोप में अरेस्ट। महिला गई जेल , प्रेमी एक दिन के रिमांड पर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: देशभर में महापर्व छठ पूजा की बड़ी धूम, बिहार के साथ -साथ ग्रीन फील्ड में बड़े धूमधाम के खरना पूजन आयोजित की गई।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: शिक्षाविद डॉ. बीरबल झा मिथिला विभूति पुरस्कार से सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!