Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज आर्चरी में रिकर्व राउंड तथा कम्पाउंड राउंड के लड़कियों व लड़कों के मुकाबले हुए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: स्कूल गेम्स फैडरेशन आॅफ इंडिया (एसजीएफआई) के अंतर्गत जिला आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज आर्चरी में रिकर्व राउंड तथा कम्पाउंड राउंड के लड़कियों व लड़कों के मुकाबले हुए। ये मुकाबले अंडर 14 वर्ष, अंडर 17 तथा अंडर 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों में हुए हैं। इन मुकाबलों में रिकर्व राउंड के अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियांे में डीएवी सैक्टर-14 की गोरिका सांगवान प्रथम रही, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-46 की वर्षा दलाल द्वितीय तथा गुरूग्राम पीबी स्कूल की मनसवनी श्रीकांत तीसरे स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग के लड़कों में बीवीएन सीनियर सैकेंण्डरी स्कूल के नीरज कुमार प्रथम तथा आदर्श सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सोमदेव द्वितीय स्थान पर रहे।

रिकर्व राउंड अंडर 17 वर्ष लड़कियों में नरायणा इटैक्नो स्कूल की स्नेहा कटारिया प्रथम,लायन्स पब्लिक स्कूल की निकिता कौशिक द्वितीय एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर – 46 की वीरांगना तृतीय तथा लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल की ईशा सेजवाल चैथे स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग में लड़कों में डीपीएस सैक्टर-45 के अर्णव प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 43 के रिषभ जैन द्वितीय, बाल भारती स्कूल सोहना के दीपांशु तृतीय तथा श्री ज्ञान देवी स्कूल विक्रम सिंह चैथे स्थान पर रहे। रिकर्व राउंड अंडर 14 में लड़कियों में डीएवी पब्लिक स्कूल की स्वेता सिंह प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 46 की निवेरा सिंह द्वितीय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल की निहारिका सहरावत तृतीय तथा इसी स्कूल की दिशा ठाकुर चैथे स्थान पर रही। इस आयु वर्ग के लड़कों में अतुल मैमोरियल स्कूल के मनीष ठाकरान प्रथम, डीपीएस सुशांत लोक के युगल अंबावत द्वितीय तथा राजकीय मिडल स्कूल के तरूण तृतीय स्थान पर रहे।



कम्पाउंड राउंड में अंडर 19 लड़कियों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 46 की मानवी सिंह प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की आरजू चैहान द्वितीय स्थान पर रही। इस आयु वर्ग के लड़कों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 43 के रिषभ यादव प्रथम, लायंस पब्लिक स्कूल के यतिन कौशिक द्वितीय, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 43 के नक्षत्र तृतीय व सौरभ चैथे स्थान पर रहे। कम्पाउंड राउंड के अंडर 17 लड़कियों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 46 की अपूर्वा प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 43 की मनस्वी द्वितीय तथा अनन्या तृतीय स्थान पर रही। इस आयु वर्ग के लड़कों में लेडी फलोरेंस स्कूल के नमन प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 46 के सिद्धांत भारद्वाज द्वितीय, लेडी फलोरंेस पब्लिक स्कूल के भानू तृतीय तथा आरपीएस स्कूल के आयुश राव चैथे स्थान पर रहे। कम्पाउंड राउंड के अंडर 14 लड़कियों में डीएवी पब्लिक स्कूल की खुशी प्रथम तथा द ग्लोबल स्कूल की माही धीमान द्वितीय स्थान पर रही। इस आयु वर्ग के लड़कों में द मोर्य स्कूल के युवराज प्रथम तथा इसी स्कूल के युवराज गौड द्वितीय रहे। इन प्रतियोगिताओं के आयोजक सचिव टी पी शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत तथा कोच कपिल कौशिक, भगवत सिंह, सिम्पल आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

फोन चोरी करने पर पकड़े जाने पर माफी मंगवाने की रंजिश के चलते 7 वर्षीय बच्चे पर कैंची से किए 18 वार कर, की हत्या,नाबालिग अरेस्ट।  

Ajit Sinha

तीज महोत्सव का उद्घाटन विधायक एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने किया

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: हाई राइज सोसायटी में मतदान केंद्रों पर जमकर हुआ मतदान

Ajit Sinha
error: Content is protected !!