Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

हुड्डा ने विकास कार्य में बाधा बने मंदिर सहित 10 अवैध निर्माणों को तोडा, बारिश की पानी निकासी के लिए नाले बनाए जा रहे हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुड्डा ) के द्वारा आज कल अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाओं का विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं,इसी क्रम में बीते 5 जुलाई को नहरपार इलाके में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी और इसी क्रम में चांदीवाले पर एक मंदिर को तोडा गया था। उनकी माने तो इन अवैध कब्जे की वजह से विकास कार्य आधे अधूरे पड़े हुए हैं जिसे पूरा किया जाना बहुत जरुरी हैं.उनका यह अभियान अगले एक महीने तक चलेगा। कल मंगलवार को फिर से सेक्टर -77,78,79 व अन्य जगहों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगें और सुना हैं फिर टूटे हुए मंदिर बनाने शुरू कर दिए हैं .वहां पर फिर से तोड़फोड़ की कार्रवाई कर दी जाएगी।

एसडीओ दिनेश सिंगला का कहना हैं कि गिने चुने हुए लोगों ने नहरपार के इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुड्डा ) की जमीनों पर कब्ज़ा करके किसी ने दूकान बना ली,तो किसी ने मंदिर बना ली, किसी ने शेड बना ली.जोकि चल रहे विकास कार्यों में बाधा बनी हुई हैं। इन अवैध कब्जे को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ हैं। इसी क्रम में बीते 5 जुलाई को नहरपार इलाके में तक़रीबन 10 जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। इसमें कई दुकानें और चांदीवाले चौक पर एक अवैध रूप से मंदिर बनाई गई थी जिसकों अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया था। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि चांदीवाले चौक के पास जो मंदिर तोड़े गए हैं दरअसल में वह जगह हुड्डा का हैं, उस जगह पर बारिश का पानी के निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं.उस बीच में अवैध रूप से बनाए गए मंदिर बाधा हैं।



जैसा की आप सभी को मालूम हैं इन दिनों बारिश का मौषम हैं। नालियों की सफाई कार्य तेजी से चल रहा हैं। वहां पर मास्टर रोड होने की वजह से नाले निर्माण किया जा रहा हैं जिसे पूरा करना बहुत जरुरी हैं। इस कारण से जहां जहां हुड्डा के ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर लोगों ने अवैध निर्माण किए हुए थे वहां -वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। उनका कहना हैं कि अवैध निर्माण हटाने का विशेष अभियान चलाया हुआ हैं इस क्रम में कल मंगलवार को फिर से नहरपार के सेक्टर -77,78 ,79 व अन्य जगहों पर अवैध कब्जे को हटाया जाना हैं।

Related posts

फरीदाबाद: प्यार में बाधा बने पति की पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर चाकू से गला काट कर बेहरमी से हत्या कर दी -हिरासत

Ajit Sinha

फरीदाबाद : वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का आज गांव बहादुरपुर में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत, विकास तेजी के साथ किया जा रहा हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पत्नी को गोली मार कर मौत के मुंह में धकलने के आरोपित रिटायर्ड फौजी अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!