Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

फेसबुक दोस्त ने 23 वर्षीय विदेशी लड़की को डिनर पार्टी में बुला कर किया जबरन बलात्कार,गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: फेसबुक दोस्त ने एक विदेशी लड़की को एक अपार्टमेंट में किराए फ्लैट में डिनर पार्टी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरन बलात्कार कर डाला। डीएलएफ फेस -1 थाना पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ,आज बलात्कार के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स मल्टी मीडिया का कोर्स करने के बाद,गुरुग्राम के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता था। आरोपी शख्स की फेसबुक ग्रुप में विदेशी लड़की के साथ दोस्ती हुई थी।

एसएचओ वेद प्रकाश का कहना हैं कि आज पुलिस कन्ट्रोल रूम से थाना डीएलएफ फेस -1 में एक सूचना मिली की एक विदेशी लड़की के साथ जबरन बलात्कार होने पर नागरिक हॉस्पिटल सैक्टर-10 में दाखिल हैं. इस सूचना के बाद उन्होनें अपने टीम को तुरंत नागरिक अस्पताल में भेज दिया। इसके बाद लीगल एडवाइजर व महिला पुलिस ने पीड़ित लड़की से पूछताछ की इसके बाद उसने एक लिखित शिकायत पुलिस को दी। जिसमें पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 23 साल हैं और वह स्पेन की रहने वाली हैं और कुछ समय पहले स्पेन से इंटरशीप करने के लिए गुरुग्राम के एक मल्टी नेशनल कंपनी में आई थी और डीएलएफ फेस -3 ,सेक्टर -24 में किराए की एक फ्लैट में रह रही हूँ।



उनका कहना हैं कि पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर किराए एक फ्लैट लेने की इक्छा जताई थी। इस ग्रुप में आरोपी अंजन्य निवासी आनंद विहार, दिल्ली, हाल निवासी G-18/32 DLF Ph-I, गुरूग्राम हैं और उसकी उम्र 36 साल हैं। आरोपी अंजन्य ने विदेशी लड़की को एक अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी अंजन्य ने उसे 14 जून को अपने किराए के फ्लैट पर डिनर पार्टी देने के लिए बुलाया और वहां पर आरोपी अंजन्य ने धोखे से उस विदेशी लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया। उनका कहना हैं कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर आज आरोपी अंजन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी अंजन्य को गिरफ्तार कर लिया। कल रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

निक्की यादव हत्याकांड में आरोपित साहिल के पिता,2 चचेरे भाई व 2 दोस्त अरेस्ट, इनमें एक दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल हैं।

Ajit Sinha

कॉल सेंटर खोलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो युवतियों समेत तीन अरेस्ट।

Ajit Sinha

एक सरदार फाइनेंसर ने एक लाख रूपए कर्ज के नहीं लौटाने पर एक शख्स की “कृपाण” घोंप कर हत्या कर दी, अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!