Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

बेटी की ईलाज करवाने हेतु क्यूआरजी हॉस्पिटल में आया था. जब हॉस्पिटल से बाहर निकला तो रास्ता भटक गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड फरीदाबाद में जुडिशल ऑफिसर विंग कमांडर हरिचंद मान ने मणिपुर से क्यूआरजी सेक्टर-16 में अपनी बेटी का इलाज कराने आया व्यक्ति अपने परिजनों से बिछड़ गया था और हिंदी इंग्लिश भाषा का ज्ञान न होने के कारण पिछले 1 सप्ताह से सेक्टर- 65 बल्लभगढ़ में भटक रहा था उसे उसके परिजनों से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है.विंग कमांडर हरिचंद मान ने बताया कि सेक्टर-65 में अपने निवास के करीब उन्होंने एक व्यक्ति को पेड़ों के नीचे पत्ते बिछाकर लेटे हुए देखा और उसे पूछा कि वह कहां से है क्या कर रहा है तो कोई जवाब नहीं दे पाया। क्योंकि वह हिंदी -इंग्लिश की जानकारी नहीं रखता था और वह बेहाल हालत में था.उसकी हालत देखकर उन्होंने उसको खाना खिलाया और फिर कुछ पूछताछ करने का प्रयास किया लेकिन वह मणिपुर ही बोल रहा था.



थोड़ी देर में पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन से रविंदर आकर उसको ले गए और प्रयास कर और उसके परिजनों से मिलाया। इसके बाद अपने परिजनों के साथ मणिपुर रवाना हो गया.विंग कमांडर के प्रयास और इंसानियत के नाते फर्ज की प्रशंसा शहर में लोगों ने की है,सेक्टर – 65 के कैप्टन महेंद्र सिंह रावत, उदय सिरोही एडवोकेट ,संजय रावत, प्रधान नसीब सिंह सूबे सिंह मान ,महेश कुमार ,बिजेंद्र फौजदार ,प्रकाश भारद्वाज ,नरेश कुमार,कर्नल गोपाल सिंह, सतीश मलिक सहित अन्य लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि किसी को परेशानी में देखकर हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए और उसके सहयोग की भावना रखनी चाहिए l

Related posts

फरीदाबाद: विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए एलुमनाई संवाद सत्र आयोजित।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता अपने साथियों संग नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से की मुलाकात।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मीडिया के छात्रों के लिए ऑल इंडिया रेडियो केंद्र का शैक्षिक भ्रमण

Ajit Sinha
error: Content is protected !!